अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के पास मंगलवार 7 फरवरी को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्लाह दानिश ने बताया कि एक आतंकी ने कोर्ट की पार्किंग में खुद को उड़ा लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहीद मजरोह ने जानकारी दी कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
An explosion has taken place near the Supreme Court building in Kabul's PD9, reports Afghan Media quoting officials
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
विस्फोट के बाद पुलिस ने पार्किंग एरिया को बंद कर दिया और मौके पर एंबुलेंस का इंतजाम किया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पिछले माह जनवरी में ही अफगानिस्तान की संसद के करीब हुए धमाके में 38 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.