scorecardresearch
 

काबुल में सुप्रीम कोर्ट के पास ब्लास्ट, 19 मरे, 41 घायल

अफगानिस्तान की सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के पास मंगलवार 7 फरवरी को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
अफगानिस्तान में धमाका
अफगानिस्तान में धमाका

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग के पास मंगलवार 7 फरवरी को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नजीबुल्लाह दानिश ने बताया कि एक आतंकी ने कोर्ट की पार्किंग में खुद को उड़ा लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहीद मजरोह ने जानकारी दी कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

विस्फोट के बाद पुलिस ने पार्किंग एरिया को बंद कर दिया और मौके पर एंबुलेंस का इंतजाम किया गया. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पिछले माह जनवरी में ही अफगानिस्तान की संसद के करीब हुए धमाके में 38 लोगों की मौत हो गई थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Advertisement
Advertisement