scorecardresearch
 

काबुल में रक्षा मंत्रालय भवन के पास आत्मघाती बम हमला, 13 की मौत

काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा,यह हमला है, कई हताहत हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलात वजीरी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर हमले के समय पैदल आया था.

Advertisement
X
काबुल में रक्षा मंत्रालय भवन के पास आत्मघाती बम हमला
काबुल में रक्षा मंत्रालय भवन के पास आत्मघाती बम हमला

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रक्षा मंत्रालय भवन के समीप शनिवार को एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया जिससे कई लोग हताहत हुए. उससे कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान के अशांत पूर्वी क्षेत्र में एक हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी.

ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अफगानिस्तान में तालिबान के लंबे समय से चल रहे रक्तरंजित आतंकवाद को खत्म करने को लेकर फिर वार्ता शुरू करने के लिए अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान और अमेरिका ने कोशिशें की हैं.

काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा, 'यह हमला है, कई हताहत हुए हैं.' हालांकि रहीमी ने यह नहीं बताया कि इस हमले में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दावलात वजीरी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर हमले के समय पैदल आया था. हमला स्थल पर बड़ी संख्या में एम्बुलेंस पहुंची. पुलिस और सेना ने इलाके को घेर लिया.

Advertisement

वैसे तत्काल किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन तालिबान आतंकवादी राष्ट्रपति अशरफ गनी के पश्चिम समर्थित प्रशासन को उखाड़ फेंकने के अपने अभियान के तहत सरकारी, सैन्य और पुलिस को निशाने पर लेते रहे हैं. शनिवार को ही उससे पहले अशांत प्रांत कुनार के असादाबाद में एक बाजार में आत्मघाती हमले में 13 लोगों की जान चली गई और कम से कम 40 लोग घायल हुए.

Advertisement
Advertisement