scorecardresearch
 

काबुल की मस्जिद में आत्मघाती बम धमाका, कम से कम 30 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
X
आतंकियों ने इमाम जमां मस्जिद को निशाना बनाया
आतंकियों ने इमाम जमां मस्जिद को निशाना बनाया

Advertisement

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं.

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल स्थित इमाम जमां मस्जिद को आतंकियों ने निशाना बनाया है. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि घटनास्थल से कम से कम 30 शवों को निकाला गया है. वहीं मलबे में कई और शवों के दबे होने की आशंका है.

गृह मंत्रालय के अधिकारी मेजर जनरल अलीमस्त मोमंद ने बताया कि हमलावर पैदल आया था और उसने जमां मस्जिद में खुद को उड़ा दिया. यह मस्जिद दश्ती बार्च इलाके में है.

मस्जिद के पास ही मौजूद मुहम्मद अली ने बताया कि वहां चारो ओर खून ही खून पसरा था. ऐसा लग रहा था मानो यह मस्जिद नहीं जंग का मैदान है.

Advertisement

बता दें कि खुद को इस्लामिक स्टेट बताने वाले आतंकी संगठन आईएस पहले भी अफगानिस्तान में कई शिया मस्जिदों को निशाना बना चुका है. इससे पहले अगस्त महीने में ही काबुल स्थित एक मस्जिद पर हुए बम हमले में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि अभी तक इस ताजा हमले की किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं है.

Advertisement
Advertisement