इराक के उत्तर में बुधवार को एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.
सुरक्षा एवं चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट बगदाद से 175 किलोमीटर उत्तर में तुज खुरमाटू स्थित मस्जिद सैयदा अल सुहादा में विस्फोट हुआ. विस्फोट में 42 लोगों के मारे जाने और 75 के घायल होने की पुष्टि की गई है.
विस्फोट एक नेता के रिश्तेदार के जनाजे में शामिल होने के लिए एकत्र लोगों को निशाना बनाकर किया गया था. बीते छह महीनों के दौरान यह सबसे भीषण हमला था. राजनीतिक संकट से जूझ इराक की स्थिति को और गंभीर बना सकता है.