scorecardresearch
 

पाकिस्तान: चीनी नागरिकों को टारगेट करने वाले आत्मघाती धमाके पर दूतावास ने दिया ये बयान

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि घटनास्थल के समीप खेल रहे दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक चीनी नागरिक को हल्की चोटें आई हैं. इसके अलावा एक ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर वाहन के करीब आया और खुद को उड़ा लिया. घायलों को ग्वादर के जीडीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले बढ़े हैं. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमले बढ़े हैं. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चीनी नागरिकों और मजदूरों पर हमले बढ़े
  • पिछले महीने भी हुआ था आतंकी हमला
  • अबतक किसी ने नहीं ली है हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने चीनी नागरिकों को लेकर जा रहे एक वाहन के समीप खुद को बम से उड़ा लिया. इस बम धमाकेे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक चीनी नागरिक भी शामिल है. पाकिस्तान में यह एक महीने में दूसरा ऐसा हमला है.

Advertisement

पुलिस और अधिकारियों के मुताबिक यह हमला ग्वादर के बलोच वार्ड इलाके में हुआ, चीन के कामगारों और इलाके मेें निवेश के लिहाज से रणनीतिक तौर पर यह इलाका काफी महत्वपूर्ण है. 

कैसे किया गया हमला

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि घटनास्थल के समीप खेल रहे दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि एक चीनी नागरिक को हल्की चोटें आई हैं. इसके अलावा एक ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर वाहन के करीब आया और खुद को उड़ा लिया. घायलों को ग्वादर के जीडीए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि पुलिस और काउंटर- टेररिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शाहवानी ने कहा कि चीनी नागरिकों पर हमले की वह निंदा करते हैं. इससे पहले स्थानीय पुलिस ने इलाके में तेज धमाके की पुष्टि की थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

चीन दूतावास ने की हमले की निंदा

चीन की एम्बेसी ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. चीन ने हमले की निंदा की है और दोनों मुल्कों के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई है. पाकिस्तान में चीन की एम्बेसी की तरफ से घायलों के तत्काल इलाज, घटना की जांच के लिए इमरजेंसी प्लान लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के सभी संबंधती विभागों को सुरक्षा मजबूत करने और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए भी कहा गया है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है लेकिन बलूच नेशनलिस्ट और तालिबानी दहशतगर्द अक्सर सुरक्षाबलों के खिलाफ ऐसे हमले करते आए हैं. ग्वादर, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का समापन बिंदू (कलमिनेशन प्वाइंट) है. भारी संख्या में चीन के एक्सपर्ट और वर्कर्स इस इलाके में सीपीईसी के अलग-अलग प्रोजेक्टस पर इस इलाके में काम कर रहे हैं. अरब सागर पर ग्वादर बंदरगाह के विकास के उद्देश्य से कई परियोजनाओं में चीन शामिल है जो चीन की बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना का हिस्सा है.

इसपर भी क्लिक करें- इमरान के 'टूट गईं जंजीरें' वाले बयान पर बोलीं PAK पत्रकार- पता नहीं किस बात का मना रहे जश्न

बीते कुछ महीनों में बलूचिस्तान और कराची में सीपीईसी प्रोजेक्ट और प्राइवेट कंपनियों के लिए काम कर रहे चीनी नागरिकों को निशाना बनाने के मकसद से हमले बढ़े हैं. बीते महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आतंकी हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 9 चीनी नागरिक भी शामिल थे. 14 जुलाई को चीनी इंजीनियरों और मजदूरों को ले जा रहा बस को उड़ा दिया गया था. धमाके के बाद बस गहरे नाले में गिर गई थी. पाकिस्तान ने  इस घटना को पहले हादसा बताया था हालांकि बाद में आतंकी हमले की पुष्टि की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement