पूर्वी अफगानिस्तान में एक वॉलीबॉल मैच के दौरान आत्मघाती हमले में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 60 अन्य घायल हो गए हैं. अफगान अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि आत्मघाती हमलावर दर्शकों के बीच खड़ा था.
रविवार दोपहर पाकिस्तान की सीमा से सटे याहयाखाइल जिले में हुए इस हमले के बारे में जानकारी देते हुए प्रांतीय प्रवक्ता मोखिस अफगान ने कहा, 'यह हमला इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट के दौरान हुआ. मैच के कारण वहां बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ थी.'
अफगान अधिकारियों ने मारे जाने वालों की संख्या के बारे में बताया कि अब तक घटना में 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हमलावर दर्शकों के बीच खड़ा खड़ा था. हालांकि अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.