दक्षिणी इराक में एक जांच चौकी पर रविवार को एक भीषण आत्मघाती हमले में 42 लोगों की मौत हो गई. आत्माघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी अपनी गाड़ी में धमाका किया. विस्फोट के कारण 42 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 21 असैनिक शामिल हैं. कम से कम 115 लोगों के घायल होने की खबर है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिल्ला शहर के उत्तरी प्रवेश स्थल पर हुए इस विस्फोट के कारण दर्जनों कारों में आग लग गई. कार में फंसे कई लोगों की मौत हो गई.