scorecardresearch
 

अफगान मिलिट्री बेस पर हमले की कोशिश विफल, 3 फिदायीन और 6 हमलावर ढेर

suicide bombers and attackers killed in Helmand अफगानिस्‍तान के हेलमंड में सैन्य अड्डे पर हमले के दौरान तीन आत्मघाती हमलावरों और छह हमलावरों की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Advertisement

अफगानिस्‍तान के प्रांत हेलमंद में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया. जिसमें तीन आत्मघाती हमलावरों और छह हमलावरों को ढेर कर दिया गया. ये आतंकी सैन्य अड्डे पर हमला कर रहे थे. 

प्रांतीय गवर्नर के मीडिया दफ्तर ने मामले की पुष्‍ट‍ि करते हुए बताया कि तीन आत्मघाती हमलावरों और छह हमलावरों ने सैन्य अड्डे पर हमला किया था. जिसमें सभी को ढेर कर दिया गया है. अफगान स्पेशल फोर्स द्वारा क्लियरेंस ऑपरेशन जारी है.

तालिबान आतंकवादियों और आत्मघाती हमलावरों के एक समूह ने आज से पहले अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंद प्रांत में सेना के ठिकाने पर हमला किया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, हमले की शुरुआत 215 वीं माईवंड कॉर्प्स मुख्यालय पर की गई थी. प्रांतीय सरकार के मीडिया कार्यालय ने बताया कि हमले के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आत्मघाती हमलावरों और छह अन्य आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

प्रांतीय सरकार के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जिससे यह तय किया जा सके कि कोई हमलावर वहां मौजूद तो नहीं है. इससे पहले, रिपोर्ट्स सामने आई थी कि हेलमंद प्रांत में शोरब कैंप के खिलाफ हमला किया गया था.

सूत्रों का कहना है कि हमला शुक्रवार सुबह 4 बजे किया गया,  जिसमें सात आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 27 हमलावर शामिल हैं.

अमेरिकी सेना-अफगानिस्तान के प्रवक्ता कर्नल डेव बटलर ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में कहा, 'हमले को बहादुर अफगान सुरक्षाबलों द्वारा नाकाम कर दिया गया. अफगान सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी और वे रक्षक हैं.

Advertisement
Advertisement