scorecardresearch
 

इराक में आत्मघाती बम हमले में 41 शिया श्रद्धालुओं की मौत

इराक में शियाओं के धर्मस्थलों पर हुए तीन आत्मघाती हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए जबकि आतंकवादियों ने पांच लोगों के एक परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
इराक में तीन अलग-अलग हमले हुए
इराक में तीन अलग-अलग हमले हुए

इराक में शियाओं के धर्मस्थलों पर हुए तीन आत्मघाती हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए जबकि आतंकवादियों ने पांच लोगों के एक परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सबसे घातक हमला दक्षिण बगदाद के दूरा इलाके में हुआ जहां एक बम हमलावर ने श्रद्धालुओं के एक तंबू को निशाना बनाया. इस तंबू में उन श्रद्धालुओं को खाना-पानी दिया जा रहा था जो पवित्र करबला शहर से लौट रहे थे. हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि कम से कम 40 अन्य घायल हो गए.

हमले में मुहानद मोहम्मद नाम के एक पत्रकार की भी मौत हो गयी. पिछले तीन महीने से कम समय में देश में सात पत्रकार मारे जा चुके हैं. दो दूसरे आत्मघाती हमलावरों ने बगदाद के दक्षिण में स्थित इलाकों में श्रद्धालुओं पर हमला किया.

युसूफिया में किए गए पहले हमले में आठ लोग मारे गए और कम से कम 32 अन्य घायल हो गए जबकि लतिफिया में हुए दूसरे हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए जबकि कम से कम 18 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement