इराक में शियाओं के धर्मस्थलों पर हुए तीन आत्मघाती हमलों में कम से कम 36 लोग मारे गए जबकि आतंकवादियों ने पांच लोगों के एक परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी.
अधिकारियों ने बताया कि सबसे घातक हमला दक्षिण बगदाद के दूरा इलाके में हुआ जहां एक बम हमलावर ने श्रद्धालुओं के एक तंबू को निशाना बनाया. इस तंबू में उन श्रद्धालुओं को खाना-पानी दिया जा रहा था जो पवित्र करबला शहर से लौट रहे थे. हमले में कम से कम 20 लोग मारे गए जबकि कम से कम 40 अन्य घायल हो गए.
हमले में मुहानद मोहम्मद नाम के एक पत्रकार की भी मौत हो गयी. पिछले तीन महीने से कम समय में देश में सात पत्रकार मारे जा चुके हैं. दो दूसरे आत्मघाती हमलावरों ने बगदाद के दक्षिण में स्थित इलाकों में श्रद्धालुओं पर हमला किया.
युसूफिया में किए गए पहले हमले में आठ लोग मारे गए और कम से कम 32 अन्य घायल हो गए जबकि लतिफिया में हुए दूसरे हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए जबकि कम से कम 18 अन्य घायल हो गए.