तुर्की के इस्तांबुल में सुसाइड ब्लास्ट हुआ है. यहां के ताकिज्म स्केवेयर के पास बिजी मार्केट में ये ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट में चार लोगों की मौत की खबर है, जबकि 20 से ज्यादा जख्मी बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, जब ब्लास्ट हुआ, तब मार्केट में काफी लोग थे. ज्यादातर दुकानें खुली हुई थीं. जैसे ही ब्लास्ट की तेज आवाज हुई, लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर्स और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच रही है.
बता दें, तुर्की में जुलाई के बाद से अब तक पांच बड़े ब्लास्ट हो चुके हैं. छह दिन पहले अंकारा में हुए सुसाइड कार ब्लास्ट में 35 लोगों की मौत हो गई थी. कुर्दिश विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. पिछले महीने अंकारा में ही ऐसा ब्लास्ट हुआ था. इसमें कुल 29 लोगों की जा चली गई थी. वहीं, आईएसआईएस भी तुर्की को अपना निशाना बना चुका है. कुर्दिश न्यू ईयर के चलते यहां हाई अलर्ट जारी किया गया है.