इराक में गुरुवार को एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे शिया श्रद्धालुओं की भीड़ में एक कार बम विस्फोट होने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी.
राजधानी बगदाद से करीब 60 किलोमीटर दूर मुसाय्यैब शहर में दोपहर बाद विस्फोट हुआ. करबला से लौटकर आ रहे श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर यह विस्फोट किया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 लोगों की मरने की पुष्टि हुई है जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. इस विस्फोट में कम से कम 50 लोग घायल भी हुए हैं. अस्पताल के एक अधिकारी ने 20 के मरने की पुष्टि की है.