पाकिस्तान में गुरुवार सुबह एक आत्मघाती हमले में कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार घटना तब हुई जब हांगु जिले के तुल क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदा वाहन आतंकवादी संगठन मुल्ला नबी हनफी की केंद्रीय इमारत में भिड़ा दिया.
घटनास्थल से गोलियां चलने की आवाज भी सुनी गई लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आतंकवादी संगठन का सरगना हमले में मारा गया या बच निकला.
आतंकवादियों के ठिकाने का ठीक-ठीक पता नहीं होने के कारण घटनास्थल पर किसी तरह की अधिकारिक सहायता या सेवा नहीं पहुंचाई गई.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि विफोस्ट की तीव्रता से पता चलता है कि विस्फोट की घटना को अंजाम देने के लिए 500 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक प्रयोग में लाया गया था.