scorecardresearch
 
Advertisement

LIVE Updates: Welcome Back Sunita: धरती पर लौटे सुनीता-बुच, ड्रैगन ने दिलाई अंतरिक्ष की 'कैद' से फ्रीडम

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 मार्च 2025, 5:18 AM IST

Sunita Williams Homecoming Live Updates: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आए हैं. फ्लोरिडा के तट पर उनकी सफल लैंडिंग हुई है.

sunita williams sunita williams

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आए हैं. फ्लोरिडा के तट पर उनकी सफल लैंडिंग हुई है. इसके बाद उन्हें कैप्सूल से निकालकर खास पोत में शिफ्ट किया गया. उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. इस वापसी की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...

5:15 AM (55 मिनट पहले)

Sunita Williams news LIVE: नासा ने स्पेसएक्स को कहा थैंक्स

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की सफल वापसी के बाद नासा ने स्पेसएक्स को धन्यवाद देते हुए कहा की इस मिशन में कई चुनौतियां थीं. लेकिन ये सफल रहा. 

4:33 AM (एक घंटा पहले)

Sunita Williams news LIVE: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- ये गर्व का पल

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'गौरव, गर्व और राहत का पल! पूरा विश्व भारत की इस बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष में अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है।'

 

4:26 AM (एक घंटा पहले)

Sunita Williams news LIVE: सुनीता विलियम्स की पहली झलक आई सामने

Posted by :- Akash

9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स की पहली झलक सामने आ गई है. उनके चेहरे पर मुस्कान है. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.

सुनीता विलियम्स की पहली झलक
4:15 AM (एक घंटा पहले)

Sunita Williams news LIVE: सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में जश्न

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी की खबर सुनते ही गुजरात में उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.

 

Advertisement
3:59 AM (2 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: रिकवरी जहाज पर आया ड्रैगन कैप्सूल

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर लौटे ड्रैगन कैप्सूल को अब रिकवरी जहाज पर लोड कर लिया गया है. इसके बाद एक-एक करके चारों अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला जाएगा. उनका मेडिकल चेकअप होगा.

रिकवरी जहाज पर लाया गया ड्रैगन कैप्सूल
3:45 AM (2 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: रिकवरी जहाज में ले जाने की तैयारी

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर वापसी हो गई है. फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी चेक पूरा हो गया है. ड्रैगन को समंदर से लिफ्ट करके रिकवरी जहाज पर लोड करने की तैयारी हो रही है.

रिकवरी फेज शुरू हुआ
3:41 AM (2 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: देखें सुनीता विलियम्स की धरती पर  वापसी का नजारा

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग हो गई है.

 

3:32 AM (2 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: सुनीता विलियम्स की सफल लैंडिंग

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग हो गई है. 9 महीने बाद अंतरिक्ष परी धरती पर वापस लौटी हैं.

फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग
3:24 AM (2 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: वायुमंडल पार कर गया ड्रैगन कैप्सूल

Posted by :- Akash

वायुमंडल पार कर गया ड्रैगन कैप्सूल. ड्रोग पैराशूट तैनात होने वाला है. इससे यान की गति कम होगी.

पैराशूट खुला
Advertisement
3:09 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: धरती के वायुमंडल में एंट्री का प्रोसेस शुरू

Posted by :- Akash

ड्रैगन को धरती के वायुमंडल में प्रवेश कराने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन के लिए तैयार होने के कारण फ्रीडम धरती के ऊपर स्वायत्त रूप से उड़ रहा है.

2:56 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: जानें कब खुलेगा पैराशूट 

Posted by :- Akash

ड्रैगन जब वायुमंडल की यात्रा पूरी कर लेगा तब पैराशूट को खोला जाएगा. इस वक्त ड्रैगन कैप्सूल 24 km/hr की गति से नीचे आएगा. उसके बाद स्प्लैशडाउन का प्रोसेस शुरू किया जाएगा.

 

2:53 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: सारे सिस्टम सही से फंक्शन कर रहे

Posted by :- Akash

ड्रैगन कैप्सूल की नोजकोन को बंद कर दिया गया है. अब हीटशील्ड एक्टिव करने की तैयारी शुरू हो गई है. डिऑर्बिट सफल तरीके से पूरा हो गया है. सारे सिस्टम सही तरह से फंक्शन कर रहे हैं.

2:45 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams news LIVE: 10 मिनट नहीं रहेगा ड्रैगन से संपर्क

Posted by :- Akash

वायुमंडल में आने के बाद ड्रैगन कैप्सूल से करीब 10 मिनट कम्यूनिकेशन नहीं हो पाएगा. लेकिन इस दौरान निगरानी होती रहेगी. इस दौरान हीटशील्ड कैप्सूल को बचाएगा. इस समय इसकी गति 27 हजार km/hr होगी.

ड्रैगन कैप्सूल के अंदर का नजारा (NASA)

 

2:36 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: ड्रैगन कैप्सूल की डिऑर्बिट शुरू. 

Posted by :- Akash

डिपार्चर प्रोसेस के बाद अब ड्रैगन कैप्सूल की डिऑर्बिट शुरू हो गई है. स्पेसएक्स और नासा के मास्टर कंट्रोल में वैज्ञानिक पूरी निगरानी रख रहे है.

Advertisement
2:23 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है ड्रैगन कैप्सूल

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स को धरती पर लेकर आ रहा ड्रैगन कैप्सूल अब डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है. इसके बाद डिऑर्बिट होगा. एक सटीक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह वायुमंडल में प्रवेश करेगा. फिर स्प्लैशडाउन होगा. लैडिंग के लिए समंदर खाली करा दिया गया है.

2:22 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: यहां देखें वापसी की लाइव कवरेज

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स की वापसी की लाइव कवरेज यहां देखें...

 

2:20 AM (3 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: लीक की सफल जांच की गई

Posted by :- Akash

अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के लिए तैयार होते हुए अपने स्पेससूट पर लीक की जांच पूरी कर ली है.

1:48 AM (4 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: सुनीता ने 9 बार किया स्पेसवॉक

Posted by :- Akash

नासा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुनीता विलियम्स और उनकी टीम ने 9 महीनों में 900 घंटे का शोध किया. उन्होंने स्पेस स्टेशन के बाहर 62 घंटे और 9 मिनट बिताए. यानी उन्होंने कुल 9 बार स्पेसवॉक किया.

1:30 AM (4 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: पैतृक गांव में जश्न की तैयारी

Posted by :- Akash

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुजरात के मेहसाणा जिले में सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में जश्न की तैयारी है. गांव के लोग उनकी सुरक्षित वापसी के लिए विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं.

 

Advertisement
1:23 AM (4 घंटे पहले)

Sunita Williams's return: सुनीता विलियम्स की वापसी पर क्या बोले पूर्व इसरो चीफ

Posted by :- Akash

पूर्व इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बारे में पूछते थे, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई थीं.

 

 

1:20 AM (4 घंटे पहले)

लैंडिंग वाली जगह मौसम अभी साफ

Posted by :- Akash

समंदर में लैंडिंग के लिए स्पलैशडाउन क्षेत्र में मौसम पर नासा और स्पेसएक्स ड्रैगन बारीक नजर बनाए हुए हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, अब तक मौसम अच्छा लग रहा है.

12:45 AM (5 घंटे पहले)

6 जून 2024 से अंतरिक्ष में सुनीता

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना मिशन शुरू किया था. निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव 29 सितंबर 2024 को स्टेशन पर पहुंचे.

12:39 AM (5 घंटे पहले)

ड्रैगन कैप्सूल के बारे में जानें

Posted by :- Akash

नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है.ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. 29 बार रीफ्लाइट हुई है.

12:39 AM (5 घंटे पहले)

ये है NASA की तैयारी मिशन 

Posted by :- Akash

मौसम की स्थितियों की निगरानी लगातार की जा रही है. क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग कई अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं. 

Advertisement
12:38 AM (5 घंटे पहले)

धरती की ओर आ रहा यान

Posted by :- Akash

सुनीता विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस आज सुबह करीब साढ़े दस बजे इंटरनेशवल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ. SpaceX का ड्रैगन स्पेस और धरती के बीच रास्ते में हैं, जो बुधवार सुबह अपनी यात्रा पूरी करेगा.

Advertisement
Advertisement