अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद धरती पर वापस लौट आए हैं. फ्लोरिडा के तट पर उनकी सफल लैंडिंग हुई है. इसके बाद उन्हें कैप्सूल से निकालकर खास पोत में शिफ्ट किया गया. उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है. इस वापसी की पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ...
सुनीता विलियम्स की सफल वापसी के बाद नासा ने स्पेसएक्स को धन्यवाद देते हुए कहा की इस मिशन में कई चुनौतियां थीं. लेकिन ये सफल रहा.
सुनीता विलियम्स की वापसी पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 'गौरव, गर्व और राहत का पल! पूरा विश्व भारत की इस बेटी की सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, जो अंतरिक्ष में अनिश्चितताओं को सहन करने के साहस, दृढ़ विश्वास और स्थिरता के लिए इतिहास में दर्ज हो गई है।'
9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स की पहली झलक सामने आ गई है. उनके चेहरे पर मुस्कान है. उन्होंने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया.
सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी की खबर सुनते ही गुजरात में उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.
सुनीता विलियम्स को लेकर धरती पर लौटे ड्रैगन कैप्सूल को अब रिकवरी जहाज पर लोड कर लिया गया है. इसके बाद एक-एक करके चारों अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला जाएगा. उनका मेडिकल चेकअप होगा.
सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद धरती पर वापसी हो गई है. फ्लोरिडा के तट पर लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी चेक पूरा हो गया है. ड्रैगन को समंदर से लिफ्ट करके रिकवरी जहाज पर लोड करने की तैयारी हो रही है.
सुनीता विलियम्स की फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग हो गई है.
सुनीता विलियम्स की फ्लोरिडा के तट पर सफल लैंडिंग हो गई है. 9 महीने बाद अंतरिक्ष परी धरती पर वापस लौटी हैं.
वायुमंडल पार कर गया ड्रैगन कैप्सूल. ड्रोग पैराशूट तैनात होने वाला है. इससे यान की गति कम होगी.
ड्रैगन को धरती के वायुमंडल में प्रवेश कराने का प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. फ्लोरिडा के तट पर स्पलैशडाउन के लिए तैयार होने के कारण फ्रीडम धरती के ऊपर स्वायत्त रूप से उड़ रहा है.
ड्रैगन जब वायुमंडल की यात्रा पूरी कर लेगा तब पैराशूट को खोला जाएगा. इस वक्त ड्रैगन कैप्सूल 24 km/hr की गति से नीचे आएगा. उसके बाद स्प्लैशडाउन का प्रोसेस शुरू किया जाएगा.
ड्रैगन कैप्सूल की नोजकोन को बंद कर दिया गया है. अब हीटशील्ड एक्टिव करने की तैयारी शुरू हो गई है. डिऑर्बिट सफल तरीके से पूरा हो गया है. सारे सिस्टम सही तरह से फंक्शन कर रहे हैं.
वायुमंडल में आने के बाद ड्रैगन कैप्सूल से करीब 10 मिनट कम्यूनिकेशन नहीं हो पाएगा. लेकिन इस दौरान निगरानी होती रहेगी. इस दौरान हीटशील्ड कैप्सूल को बचाएगा. इस समय इसकी गति 27 हजार km/hr होगी.
डिपार्चर प्रोसेस के बाद अब ड्रैगन कैप्सूल की डिऑर्बिट शुरू हो गई है. स्पेसएक्स और नासा के मास्टर कंट्रोल में वैज्ञानिक पूरी निगरानी रख रहे है.
सुनीता विलियम्स को धरती पर लेकर आ रहा ड्रैगन कैप्सूल अब डिपार्चर प्रोसेस से गुजर रहा है. इसके बाद डिऑर्बिट होगा. एक सटीक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यह वायुमंडल में प्रवेश करेगा. फिर स्प्लैशडाउन होगा. लैडिंग के लिए समंदर खाली करा दिया गया है.
सुनीता विलियम्स की वापसी की लाइव कवरेज यहां देखें...
अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के लिए तैयार होते हुए अपने स्पेससूट पर लीक की जांच पूरी कर ली है.
नासा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुनीता विलियम्स और उनकी टीम ने 9 महीनों में 900 घंटे का शोध किया. उन्होंने स्पेस स्टेशन के बाहर 62 घंटे और 9 मिनट बिताए. यानी उन्होंने कुल 9 बार स्पेसवॉक किया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गुजरात के मेहसाणा जिले में सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में जश्न की तैयारी है. गांव के लोग उनकी सुरक्षित वापसी के लिए विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
पूर्व इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के बारे में पूछते थे, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई थीं.
समंदर में लैंडिंग के लिए स्पलैशडाउन क्षेत्र में मौसम पर नासा और स्पेसएक्स ड्रैगन बारीक नजर बनाए हुए हैं. ताजा अपडेट के अनुसार, अब तक मौसम अच्छा लग रहा है.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 6 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर अपना मिशन शुरू किया था. निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव 29 सितंबर 2024 को स्टेशन पर पहुंचे.
नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है.ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. 29 बार रीफ्लाइट हुई है.
मौसम की स्थितियों की निगरानी लगातार की जा रही है. क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग कई अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं.
सुनीता विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं. स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस आज सुबह करीब साढ़े दस बजे इंटरनेशवल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ. SpaceX का ड्रैगन स्पेस और धरती के बीच रास्ते में हैं, जो बुधवार सुबह अपनी यात्रा पूरी करेगा.