भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर ने अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सुनीता विलियम्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती वापस लाने के लिए धन्यवाद दिया. नासा की एस्ट्रोनॉट की सुरक्षा की कमिटमेंट को लेकर उन दोनों ने विश्वास व्यक्त किया. दोनों ने अंतरिक्ष में बिताए नौ महीनों के अनुभवों को शेयर किया.
सुनीता विलियम्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस
टेक्सास के जॉनसन स्पेस सेंटर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने बताया कि उन्हें धरती पर आकर अच्छा लग रहा है. वह फिलहाल रिहैब से गुजर रही हैं और नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रही हैं. घर लौटते ही अपने पति को गले लगाने की इच्छा थी. घर पहुंचने पर सबसे पहले ग्रिल्ड चीज सैंडविच खाया.
सुनीता ने कहा कि अंतरिक्ष से उन्होंने हिमालय और भारत के अन्य हिस्सों के रंगों को देखकर आश्चर्य महसूस किया. दिन और रात, दोनों समय भारत को देखना एक अविश्वसनीय अनुभव था.
यह भी पढ़ें: स्पेस से लौटे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को नहीं मिलेगा ओवरटाइम! जानें हर रोज कितना मिलता था पैसा
स्वास्थ्य पर क्या बोले सुनीता विलियम्स और विलमोर?
सुनीता विलियम्स ने स्वीकार किया लंबे समय से अंतरिक्ष में रहने की वजह से अंतरिक्ष यात्रियों को शारीरिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम के माध्यम से इन चुनौतियों से धीरे-धीरे निपटा जा सकता है. विलमोर ने कहा कि मांसपेशियों की कमजोरी और हड्डियों के नुकसान को कम करने के लिए एक विशेषज्ञ टीम थी.
सुनीता विलियम्स करेंगी भारत यात्रा?
सुनीता विलियम्स ने अपनी संभावित भारत यात्रा पर खुलकर बात की. मीडिया के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने कहा कि निश्चित तौर पर अपने पिता के देश भारत आऊंगी. उन्होंने एक्सिओम मिशन में भारत की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया. भारत के छोटे-बड़े शहरों तक लाइट्स का नेटवर्क दिखा, जो रात में अविश्वसनीय लगता है.
अंतरिक्ष में क्या-क्या देखा?
सुनीता विलियम्स ने बताया कि दिन में हिमालय के पर्वत और बर्फीली चोटियां को देखना अद्भुत था. वह अपने साथी विलमोर के साथ जब अंतरिक्ष में थीं, तो ‘टनल विजन’ की तरह सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित करके काम कर रहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि धरती पर क्या हो रहा है. हालांकि, भरोसा था कि धरती पर लौट आएंगे. क्योंकि स्पेस स्टेशन में लगातार रोटेशन फ्लाइट आ रही थी.