scorecardresearch
 

स्पेस में ओवरटाइम के लिए सुनीता विलियम्स को प्रतिदिन बस 430 रुपये? सुनकर हैरान रह गए ट्रंप, बोले- अपनी जेब से...

नासा के नियमों के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में बिताए गए अतिरिक्त समय के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सरकारी कर्मचारी होते हैं और उन्हें फिक्स सैलरी मिलती है, भले ही वे अंतरिक्ष में कितने भी दिन रहें. हालांकि, उनके लिए यात्रा, भोजन और आवास की व्यवस्था नासा द्वारा की जाती है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और सुनीत विलियम्स
डोनाल्ड ट्रंप और सुनीत विलियम्स

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह नासा के अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के ओवरटाइम वेतन का भुगतान अपनी जेब से करेंगे. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री इस हफ्ते की शुरुआत में पृथ्वी पर लौटे हैं. उनका स्पेस मिशन अनियोजित रूप से 9 महीने तक खिंच गया था.

Advertisement

विलियम्स और विलमोर ने जून 2024 में एक हफ्ते के मिशन के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन बोइंग स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण उन्हें 278 अतिरिक्त दिन अंतरिक्ष में बिताने पड़े. व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या इन अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान मिलेगा, तो उन्होंने कहा, 'मुझसे किसी ने इस बारे में बात नहीं की. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं इसे अपनी जेब से दूंगा.'

क्या कहते हैं नासा के नियम?

नासा के नियमों के अनुसार, विलियम्स और विल्मोर को अंतरिक्ष में बिताए गए अतिरिक्त समय के लिए कोई वेतन नहीं मिलेगा. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सरकारी कर्मचारी होते हैं और उन्हें फिक्स सैलरी मिलती है, भले ही वे अंतरिक्ष में कितने भी दिन रहें. हालांकि, उनके लिए यात्रा, भोजन और आवास की व्यवस्था नासा द्वारा की जाती है.

Advertisement

ट्रंप ने पूछा- बस इतना ही?

नासा उन्हें एक मामूली भत्ता देता है, जो केवल 5 डॉलर (430 रुपये) प्रति दिन है. इस हिसाब से, 278 दिनों के लिए सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को केवल 1,430 डॉलर (1,22,980.50 रुपये) मिलेंगे. जब यह आंकड़ा ट्रंप के सामने रखा गया, तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, 'क्या बस इतना ही? उन्होंने जो झेला, उसके लिए यह बहुत कम है.'

कितनी है सुनीता विलियम्स की सैलरी? 

नासा के अंतरिक्ष यात्री हफ्ते में 40 घंटे काम करते हैं, लेकिन उन्हें ओवरटाइम, वीकेंड या हॉलिडे पे नहीं दिया जाता. एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता विलियम्स GS-15 लेवल की कर्मचारी हैं और उनकी वार्षिक सैलरी 1,52,258 डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) है, जिसमें स्वास्थ्य बीमा और आवास भत्ता भी शामिल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement