पाकिस्तान के कराची में मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने एक धार्मिक नेता की कार पर गोलीबारी की, जिसमें धार्मिक नेता चमत्कारी ढंग से बच गए, लेकिन अन्य 6 लोगों की मौत हो गई.
समाचार चैनल जियो न्यूज की खबर के मुताबिक गुलशन-ए-इकबाल इलाके में अहले-ए-सुन्नत जमात के नेता मौलाना औरंगजेब फरूकी पर हमला उस वक्त किया गया जब वह अपनी कार में सफर कर रहे थे. बताया गया है कि फारूकी के तीन अंगरक्षक और कार चालक की मौत हो गई. गोली फारूकी को भी लगी लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है.
वहीं समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इस घटना में मरने वालों की संख्या छह बताई है. अहले-ए-सुन्नत जमात सुन्नी मुस्लिमों का एक धार्मिक संगठन है. सिन्हुआ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आसिम कैमखानी के हवाले से बताया कि तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बंदूकधारियों ने फारूकी की कार पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे उनका चालक, अंग रक्षक और चार पुलिसकर्मी मारे गए.
कैमखानी ने कहा कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो हमलावर भी घायल हो गए. हमलावर हालांकि भागने में कामयाब हो गए. धार्मिक नेता पर हमले के विरोध में इलाके में प्रदर्शन किया गया. फारूकी के समर्थकों ने एक बस में आग लगा दी और वाहनों तथा दुकानों पर पथराव किया. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में शिया और सुन्नी सम्प्रदाय के बीच अक्सर झड़पें होती रहती हैं.