इराक के सुन्नी आतंकवादियों ने शनिवार को सीरिया की सीमा से सटे एक महत्वपूर्ण शहर के बड़े हिस्से पर इराक के सुरक्षा बलों के साथ भीषण संघर्ष के बाद कब्जा कर लिया. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने जिस शहर पर कब्जा किया है वह देश के पश्चिमी हिस्से के अनबार प्रांत में स्थित है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि आतंकवादी अल कायदा से संबद्ध संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एवं लेवांत (आईएसआईएल) से जुड़े हैं. इन आतंकवादियों ने शनिवार सवेरे सुरक्षा बलों के साथ हुई भिड़ंत के बाद राजधानी बगदाद से 330 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित अल-काइम शहर के अधिकांश हिस्सों पर नियंत्रण कर लिया है.
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सहयोगी कबायलियों के समर्थन से शहर पर सुन्नी आतंकवादियों के हमले को विफल कर दिया था, लेकिन आतंकवादी शनिवार की सुबह शहर पर कब्जा करने में कामयाब रहे.
शुक्रवार को आतंकवादियों ने अल-काइम से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीरिया सीमा से सटी चौकी पर नियंत्रण कर लिया था. इसके अलावा आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष के बाद कई सीमा चौकियों पर भी कब्जा कर लिया था. अल-काइम के किनारे पर स्थित सेना की 28वीं ब्रिगेड के अड्डे पर दर्जनों आतंकवादियों ने हमला कर दिया है.
इराक में 10 जून से ही सुरक्षा की स्थिति में लगातार गिरावट आती जा रही है. सुरक्षा बलों और सैकड़ों सुन्नी आतंकवादियों के बीच चले खूनी संघर्ष के बाद आतंकवादी मोसुल पर कब्जा करने में कामयाब रहे और निनेवेह और सुन्नी बहुल अन्य इलाकों से सेना के पीछे हटने के बाद आतंकवादियों ने वहां भी कब्जा जमा लिया.