अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में गर्मजोशी देखी जा रही है. सड़कों पर ट्रंप समर्थकों की भारी भीड़ नजर आ रही है. ट्रंप के इस शपथ ग्रहण की पूरी कवरेज के लिए आजतक की टीम भी ग्राउंड पर है. अंजना ओम कश्यप, गौरव सांवत और रोहित शर्मा अमेरिका से शपथ ग्रहण की हर पल की अपडेट दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले ट्रंप को लेकर वाशिंगटन में कैसा माहौल है...
अमेरिका के हर हिस्से से शपथ ग्रहण में पहुंचे लोग..
ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर अमेरिका में काफी उत्साह है. वाशिंगटन में इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए देश के हर हिस्से से लोग पहुंचे हैं. अंजना ओम कश्यप ने जब वहां के लोगों से ट्रंप के बारे में बातचीत की तो कई लोग भावुक दिखे. महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी में उत्साह देखने को मिला. वाशिंगटन की सड़कों पर कई लोग नाच रहे हैं. कुछ लोग ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ ट्रंप के आने से इतने उत्साहित हैं कि उनके आंखों में आंसू हैं.
भारत के साथ संबंधों को लेकर क्या बोले अमेरिकी
अमेरिकी लोगों में भारत के साथ अगले 4 साल में संबंधों के और सुधरने की उम्मीद है. एक समर्थक ने बातचीत में कहा कि ट्रंप और मोदी अच्छे दोस्त हैं. उन्हें उम्मीद है कि ट्रंप के अगले 4 साल के कार्यकाल में दोनों देशों में और ज्यादा नजदीकी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के लिए PM मोदी ने भेजा खास लेटर, शपथ ग्रहण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को पत्र सौंपेंगे जयशंकर
क्या बोले अमेरिका के लोग
अमेरिका के लोगों से जब ये पूछा गया कि आखिर वो ट्रंप से क्या उम्मीद करते हैं? इसपर ज्यादातर लोगों ने कहा कि वे स्थिर अर्थव्यवस्था चाहते हैं और देश में सुरक्षा को और पुख्ता करना चाहते हैं. कई लोगों ने अवैध प्रवासियों का भी मुद्दा उठाया, उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रंप के शासनकाल में अमेरिकी युवाओं को काफी फायदा होगा और दुनिया में अमेरिका का दबदबा बढ़ेगा.
टोपी, स्टिकर और बैनर की बिक्री
सड़कों पर कई जगह 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' वाली टोपी, बैनर और स्टिकर की दुकानें दिखीं. लोगों में इसे खरीदने को लेकर उत्साह भी देखने को मिला. लोगों में खुशी के आंसू हैं और वो ट्रंप की इस शपथ ग्रहण में शरीक होना चाहते हैं. मौसम की मार के बावजूद लोगों में भारी उत्साह देखा जा सकता है.
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं. इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे. इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे.