कनाडा दौरे के आखिरी दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैंकूवर पहुंचे. यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत के सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुत्व को परिभाषित करते हुए कहा है कि ये एक धर्मं नही, बल्कि जीने का अंदाज है.'
यहां उन्होंने खालसा दीवान गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. इसके बाद वो लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुंचे और दर्शन किया. कनाडा के पीएम स्टीफन हार्पर पीएम मोदी के साथ थे.
From the temple in Vancouver. pic.twitter.com/e6kw9ayuT0
— PMO India (@PMOIndia) April 17, 2015
मंदिर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं 1.2 बिलियन भारतीयों की ओर से 1.2 मिलियन कनाडावासियों को
शुभकामनाएं देता हूं.
In Vancouver, @pmharper & I prayed at the Gurudwara Khalsa Diwan. pic.twitter.com/Ovuoo0eza1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2015
Vancouver: PM @narendramodi and @pmharper at the museum in the Gurudwara. pic.twitter.com/ehVpXN7Bh6
— PMO India (@PMOIndia) April 16, 2015
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए प्रवासी भारतीयों की भीड़ उमड़ पड़ी. गुरुद्वारा से लेकर मंदिर तक नरेंद्र मोदी के नाम के नारे
लगे. इससे पहले पीएम मोदी ने टोरंटो में एयर इंडिया मेमोरियल पहुंचकर तीन दशक पहले कनिष्क विमान हादसे के मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. फ्रैंकफर्ट होते हुए शनिवार सुबह पीएम मोदी भारत पहुंचेंगे.