नासा ने प्लूटो की कुछ अद्भुत तस्वीरें कैप्चर की हैं. इसमें यह छोटा सा ग्रह हमारी पृथ्वी की तरह दिख रहा है. खूबसूरत बर्फीले पहाड़ हैं. पहाड़ों की चोटियों से उतरता कुहासा है. यह नजारा देखकर नासा के वैज्ञानिक खुद हैरान हैं.
14 जुलाई के ढलते सूरज नजारा
यह नजारा 14 जुलाई के ढलते सूरज का है, जब नासा ने इसे कैप्चर किया. वैज्ञानिक इन पहाड़ों की ऊंचाई 11 हजार फीट आंक रहे हैं. चीफ साइंटिस्ट प्रो. एलन स्टर्न ने कहा, इन तस्वीरों को देखकर आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप खुद प्लूटो पर हैं.
जीवन की उम्मीद
नासा के वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां भी पृथ्वी की तरह जीवन की उम्मीद है. ये तस्वीरें प्लूटो पर मौजूद पहाड़ों के अलावा ग्लेशियरों और समतल जमीन से भी परिचय कराती हैं. नासा ने ये तस्वीरें पिछले हफ्ते ही जारी की हैं.