scorecardresearch
 

MIT में पढ़ने वाली हर छठी यौन शोषण की शिकार

दुनिया की प्रतिष्ठि‍त मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्राओं के यौन शोषण से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दुनिया की प्रतिष्ठि‍त मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्राओं के यौन शोषण से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि यहां पढ़ने वाली हर छह में से एक छात्रा यौन शोषण की शिकार हुई है.

Advertisement

एमआईटी द्वारा किए एक सर्वे में यह बात सामने आई है. सर्वे के दौरान पांच फीसदी छात्राओं ने बताया कि कैंपस में उनका रेप किया गया. जबकि पांच में से एक छात्रा ने अनचाहे शारीरिक संबंधों की बात स्वीकार की.

सर्वे में हिस्सा लेने वाली छात्राओं में से 539 ने कबूल किया कि उनके साथ किसी न किसी तरह का यौन शोषण हुआ है. एमआईटी प्रेसिडेंट राफेल रीफ ने सर्वे के आधार पर ईमेल से बताया कि यौन शोषण की घटनाओं से उनके संस्थान के मूल्यों का उल्लंघन हुआ है और यहां इसकी कोई जगह नहीं है.

एमआईटी ने सभी स्टूडेंट्स से यौन शोषण से संबंधित सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की थी. यह अमेरिका का पहला शिक्षण संस्थान है, जिसने कैंपस में हुए यौन अपराधों की जानकारी सार्वजनिक की है.

Advertisement

- इनपुट PTI

Advertisement
Advertisement