scorecardresearch
 

सुषमा स्वराज की मदद से मिला बेटे को पिता के अंतिम संस्कार में आने के लिए वीजा

अभय की मां सरिता टाकरू परेशान थी कि बेटा पिता के अंतिम दर्शन कैसे कर पाएगा. सरिता ने तीन ट्वीट्स के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सरिता को जवाब दिया, 'आपके पति के निधन की दुखद खबर पर शोक व्यक्त करती हूं. थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए, मैं आपकी मदद करती हूं.'

Advertisement
X
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से एक बेटा अपने पिता का अंतिम संस्कार कर पाएगा. करनाल के रहने वाले विनोद कौल का चंडीगढ़ के अस्पताल में 10 अक्टूबर को निधन हो गया. उनका इकलौता बेटा अभय बीते 9 साल से अमेरिका में सेटल है. अभय को पिता के अंतिम संस्कार में आने के लिए वीजा चाहिए था, लेकिन मंगलवार और बुधवार को दशहरा और मुहर्रम की छुट्टी होने की वजह से अमेरिका में भारतीय दूतावास की छुट्टी थी. इस तरह अभय गुरुवार को ही वीजा के लिए आवेदन कर सकता था.

अभय की मां सरिता टाकरू परेशान थी कि बेटा पिता के अंतिम दर्शन कैसे कर पाएगा. सरिता ने तीन ट्वीट्स के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर सरिता को जवाब दिया, 'आपके पति के निधन की दुखद खबर पर शोक व्यक्त करती हूं. थोड़ी प्रतीक्षा कीजिए, मैं आपकी मदद करती हूं.'

Advertisement

एक और ट्वीट में सुषमा ने सरिता से उनके बेटे की डिटेल्स मांगी. फिर एक और ट्वीट में सुषमा ने बताया कि अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने अभय से अमेरिका में संपर्क किया है. वो शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में आवेदन कर वीजा ले सकता है.

एक और ट्वीट में सुषमा ने कहा, 'अमेरिका में हमारा दूतावास विजयादशमी और मुहर्रम पर बंद है. मैंने संदेश भेजा है. हम दूतावास को खोलेंगे और आपके बेटे को वीजा मिलेगा.' सरिता करनाल में प्लेवे स्कूल चलाती हैं. अभय अमेरिका से शुक्रवार सुबह पहुंचेंगे. इसके बाद अभय के पिता का अंतिम संस्कार होगा. वक्त पर सुषमा स्वराज की मदद मिलने से कौल परिवार उनका आभार जताते नहीं थक रहा.

Advertisement
Advertisement