scorecardresearch
 

सुषमा-सरताज की मुलाकात में उठेगा पठानकोट का मुद्दा

सार्क देशों की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए नेपाल के पोखरा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुरुवार सुबह नाश्ते पर पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात हुई.

Advertisement
X
नाश्ते पर सुषमा-सरताज की मुलाकात
नाश्ते पर सुषमा-सरताज की मुलाकात

Advertisement

सार्क देशों की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए नेपाल के पोखरा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुरुवार सुबह नाश्ते पर पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात हुई.

पोखरा में ही गुरुवार शाम 4 बजे के बाद दोनों की मुलाकात होने की संभावना है. बैठक में पठानकोट हमले और सीमा पार से आतंक का मसला उठ सकता है.

अजीज बोले- माहौल सकारात्मक
इससे पहले बुधवार को भी दोनों के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी. मुलाकात पर अजीज ने कहा कि ये संक्षिप्त मुलाकात थी और गुरुवार को विस्तृत बातचीत होगी. अजीज ने कहा कि वे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि भारत के साथ बातचीत बेहतर रहेगी.

Advertisement

दोनों मंत्रियों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में अजीज इस वर्ष बाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दे सकते हैं.

सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: अजीज
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पठानकोट आतंकवादी हमले सहित सभी मुद्दों पर नेपाल में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की एसआईटी जल्द ही भारत जाकर पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी.

Advertisement
Advertisement