सार्क देशों की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए नेपाल के पोखरा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की गुरुवार सुबह नाश्ते पर पाकिस्तान के पीएम के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात हुई.
पोखरा में ही गुरुवार शाम 4 बजे के बाद दोनों की मुलाकात होने की संभावना है. बैठक में पठानकोट हमले और सीमा पार से आतंक का मसला उठ सकता है.
#WATCH Pokhara(Nepal): EAM Swaraj & Sartaj Aziz (adviser to Pakistan PM on foreign affairs) at breakfast meet #SAARChttps://t.co/Xcdz5ciTV3
— ANI (@ANI_news) March 17, 2016
अजीज बोले- माहौल सकारात्मक
इससे पहले बुधवार को भी दोनों के बीच संक्षिप्त मुलाकात हुई थी. मुलाकात पर अजीज ने कहा कि ये संक्षिप्त मुलाकात थी और गुरुवार को विस्तृत बातचीत होगी. अजीज ने कहा कि वे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि भारत के साथ बातचीत बेहतर रहेगी.
दोनों मंत्रियों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता में अजीज इस वर्ष बाद में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निमंत्रण दे सकते हैं.
सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: अजीज
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पठानकोट आतंकवादी हमले सहित सभी मुद्दों पर नेपाल में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की एसआईटी जल्द ही भारत जाकर पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी.