देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर देश और दुनिया के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है. अब यूएन में सभी देशों के राजनयिकों ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. एम्स में मंगलवार 6 अगस्त की रात को अचानक सुषमा स्वराज का अचानक निधन हो गया था. इसके बाद गुरुवार को सुषमा स्वराज की अस्थियों को गंगा नदी के गढ़मुक्तेश्वर घाट पर विसर्जित कर दिया गया.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थानीय प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट कर कहा है कि कूटनीति में शब्दों का बड़ा महत्व होता है. दुनिया के कई देशों के कूटनीतिज्ञों ने सुषमा स्वराज के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. सैयद अकबरुद्दीन ने लगभग ढाई मिनट का एक वीडियो अपने ट्वीट के साथ पोस्ट किया है. इस वीडियो में दर्जनों राजनयिक सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं.
बता दें कि बतौर विदेश मंत्री न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी सुषमा स्वराज काफी लोकप्रिय नेता रहीं. दुनिया के कई देशों के राजनयिकों से उनके गर्मजोशी भरे रिश्ते थे. सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे इन राजनयिकों ने सुषमा के लिए संवेदना भरे शब्द लिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी सुषमा के निधन पर गहरी संवेदना जाहिर की है. इवांका ट्रंप ने कहा है वह भारत और पूरी दुनिया की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं. राष्ट्रपति ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार इवांका ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, "पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के साथ ही भारत ने एक गर्मजोशी भरी और समर्पित नेता और लोकसेवक को खो दिया है." इवांका ने आगे लिखा, "सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर की महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उनसे परिचित होना सम्मान की बात है."