विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश में बसे भारतीयों से मोदी सरकार के जुड़ाव की तारीफ करते हुए पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक को कठघरे में खड़ा किया.
तीन मध्य एशियाई देशों की यात्रा पर रवाना हुईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सबसे पहले कजाकिस्तान पहुंची हैं. यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर यूपीए-2 के पीएम मनमोहन सिंह तक में किसी ने भी विदेश में जाकर भारतीय समुदाय से उस तरह बात नहीं की, जैसे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं.
राजधानी अस्ताना में गर्मजोशी से हुए स्वागत से गदगद सुषमा स्वराज ने कजाकिस्तान के लोगों की जमकर तारीफ की. यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे भारतीयों से ऐसा जुड़ाव इससे पहले कभी नहीं देखा गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज ने अस्ताना में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि अस्ताना दुनिया की सबसे ठंडी राजधानियों में शुमार है लेकिन कजाकिस्तान के लोगों के स्वागत की गर्मजोशी इस ठंड को महसूस नहीं होने देती.Meeting our very own away from home in her first engagement since arriving in Astana! EAM @SushmaSwaraj in her address to the Indian community : I have been told that Astana is the second coldest capital of the world but the warmth of Kazakh people do not let you feel this chill! pic.twitter.com/ZwjXxT5TVH
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 2, 2018
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, अस्ताना यात्रा के दौरान सुषमा स्वराज कजाकिस्तान के विदेश मंत्री कैरात अबदराखमनोव से मुलाकात करेंगी. स्वराज कजाकिस्तान के बाद किर्गीस्तान और उज्बेकिस्तान भी जाएंगी. विदेश मंत्री बनने के बाद स्वराज की इन देशों की यह पहली यात्रा है.