सार्क देशों की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए नेपाल के पोखरा पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज के बीच बुधवार को संक्षिप्त मुलाकात हुई.
EAM Sushma Swaraj meets Sartaj Aziz (Advisor to Pak PM on Foreign Affairs) in Pokhara (Nepal). pic.twitter.com/EeXTFmsCSA
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
अजीज बोले- माहौल सकारात्मक
अजीज ने कहा कि ये संक्षिप्त मुलाकात थी और गुरुवार को विस्तृत बातचीत होगी. अजीज ने कहा कि वे भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि भारत के साथ बातचीत बेहतर रहेगी.
Kal mulaqaat hogi (with EAM Sushma Swaraj): Sartaj Aziz (Advisor to Pak PM on Foreign Affairs) in Pokhara pic.twitter.com/oA5JDReKSe
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार: अजीज
विदेश मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि वह भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पठानकोट आतंकवादी हमले सहित सभी मुद्दों पर नेपाल में चर्चा करने के लिए तैयार हैं. अजीज ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान की एसआईटी जल्द ही भारत जाकर पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच आगे बढ़ाने में कामयाब रहेगी.
WATCH: EAM Sushma Swaraj interacts with Sartaj Aziz (Advisor to Pak PM on Foreign Affairs) in Pokhara, Nepal.https://t.co/JCLGZAl24k
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
पोखरा में सार्क मंत्री-स्तरीय वार्ता
दक्षेस की 37वीं मंत्री-स्तरीय शिखर वार्ता के लिए पोखरा पहुंचने पर अजीज ने पत्रकारों से कहा, ‘चिंता न करें. निश्चित तौर पर बैठक का मुख्य उद्देश्य दक्षेस शिखर वार्ता के लिए आमंत्रण सौंपना है. और फिर यदि वह किसी मुद्दे पर चर्चा करना चाहती है तो वह चर्चा करेंगी.’ अजीज ने कहा कि पाकिस्तान पठानकोट मुद्दे पर काम कर रहा है.
जल्द भारत आएगी PAK एसआईटी
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें भारत में पाकिस्तान एसआईटी के जाने की उम्मीद है, इस पर अजीज ने कहा, ‘बहुत जल्द. इंशाल्लाह.’ दक्षेस शिखर वार्ता के इतर सुषमा और अजीज की मुलाकात गुरुवार को होने वाली है.
पठानकोट हमले के बाद पहली औपचारिक मुलाकात
गौरतलब है कि सुषमा और अजीज की मुलाकात ऐसे समय में होने वाली है जब पिछले साल 25 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक लाहौर की यात्रा की थी. संयोगवश, विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी अब तक सुनियोजित कार्यक्रम के तहत नहीं मिल सके हैं, लेकिन अनौपचारिक तौर पर वे कम से कम तीन बार मिल चुके हैं.
जयशंकर की PAK विदेश सचिव से मुलाकात
विदेश सचिव एस. जयशंकर और उनके पाकिस्तानी समकक्ष एजाज अहमद चौधरी दक्षेस देशों के विदेश सचिवों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान मंगलवार रात पहली बार मिले. बाद में दोनों कुछ देर तक एक साथ टहले भी. उन्होंने बुधवार को नाश्ते पर मुलाकात की और फिर दक्षेस वार्ता के दौरान मिलने से पहले भी दोनों के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई.
India's Foreign Secretary S Jaishankar with Pakistan Foreign Secretary Aizaz Ahmad Chaudhry in Pokhara (Nepal). pic.twitter.com/0ruCEsNomz
— ANI (@ANI_news) March 16, 2016
अमेरिका में मिल सकते हैं मोदी-नवाज
उम्मीद है कि यह बैठक इस महीने के आखिर में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच एक बैठक का मार्ग प्रशस्त करेगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात के दौरान पठानकोट हमले के मुद्दे को उठाने और ठोस कार्रवाई के लिए पाकिस्तान पर जोर डालने की संभावना है.