लीबिया में किडनैप किए गए भारतीय नागरिक डॉ राममूर्ति कोसानाम को छुड़ा लिया गया है, वहीं उन्हें भारत भी वापसी लाया जा रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार शाम को ट्वीट कर यह जानकारी दी. सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि हमनें डॉ. राममूर्ति कोसानाम को लीबिया से वापिस लाया जा रहा है, उन्हें वहां पर गोली लगी थी.
We have rescued Dr.Ramamurthy Kosanam in Libya. Dr.Kosanam has suffered a bullet injury. We are bringing him to India shortly. 1/
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 21, 2017
सुषमा ने कहा कि उनके साथ ही 6 अन्य भारतीयों को भी बचाया गया है, मैं सभी साथियों को इस मिशन के लिए धन्यवाद देती हूं.
With this, we have rescued all the six Indians abducted there. I appreciate the good work done by our mission there. /2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 21, 2017
गौरतलब है कि डॉ. राममूर्ति कोसानाम को लीबिया में करीब डेढ़ साल पहले किडनैप कर लिया गया था, वह आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले से आते हैं.