scorecardresearch
 

US एयरस्पेस में घुसा Spy Balloon, अमेरिका और चीन में बढ़ा तनाव

अमेरिकी आसमान में बीते कई दिनों से चीन का एक संदिग्ध स्पाई बैलून देखा जा रहा है, जिससे सरकार की सांसें फूल गई हैं. इसे चीन का जासूसी उपकरण बताया जा रहा है. अमेरिकी सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि इस बैलून का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी वायुक्षेत्र में दिखा संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून
अमेरिकी वायुक्षेत्र में दिखा संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून

अमेरिका के आसमान में पिछले कुछ दिनों से चीन का एक संदिग्ध स्पाई बैलून (Spy Balloon) उड़ते देखा जा रहा है. इसमें जासूसी उपकरण लगे होने की आशंका हैं. ऐसे में अमेरिकी सरकार में हड़कंप मच गया है. शुरुआत में इस विशालकाय बैलून के शूट डाउन का फैसला किया गया. लेकिन शूट डाउन के बाद गिरने वाले मलबे से सुरक्षा जोखिम के खतरों को भांपकर सरकार पीछे हट गई.

Advertisement

अमेरिका के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी कि इस बैलून के शूट डाउन से बचा जाए क्योंकि इसके नष्ट होने पर गिरने वाले मलबे से सुरक्षा स्थिति खतरे में डल सकती है.

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि यह साफ है कि इस बैलून का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है. 

बता दें कि पिछले साल ताइवान मामले को लेकर दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं चीन और अमेरिका के बीच संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं. दरअसल अमेरिका, ताइवान में मानवाधिकारों के उल्लंघन और दक्षिण चीन सागर में चीन की सैन्य गतिविधियों की निंदा करता आ रहा है.

स्पाई बैलून की ट्रैकिंग

अमेरिका बीते कुछ दिनों से अमेरिकी वायुक्षेत्र में देखे जा रहे इस बैलून को ट्रैक कर रहा है. अमेरिकी सैन्य विमानों के जरिए भी इस पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

हालांकि, अधिकारियों ने अभी इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि यह बैलून कितनी ऊंचाई पर उड़ रहा है. लेकिन यह स्वीकार किया है कि यह नागरिक हवाई यातायात से ऊपर उड़ रहा है.

बता दें कि अमेरिका सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मोंटाना शहर के ऊपर इस बैलून को शूट डाउन करने पर विचार किया था लेकिन बाद में मलबे की वजह से संभावित जोखिम को देखते हुए इससे पीछे हट गए. 

अमेरिकी अधिकारियों ने चीन के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाया है. अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि हमने इस मामले पर चीनी समकक्ष से गंभीरता से बात की है. 

बता दें कि हाल के सालों में अमेरिका में कई बार स्पाई बैलून देखे गए हैं. लेकिन इस बार यह संदिग्ध चीनी स्पाई बैलून काफी समय से अमेरिकी वायुक्षेत्र में नजर आ रहा है, जिससे चिंता बढ़ गई है.

पेशावर मस्जिद ब्लास्ट के बाद अब TTP ने…

Advertisement
Advertisement