scorecardresearch
 

पेंटागन के ई-मेल पर रूसी हैकरों का हमला, दो सप्ताह से बंद हैं हजारों मेल

पेंटागन के ई-मेल पर साइबर हमला हुआ है. इस कारण उसे अपना जॉइंट स्टाफ ई-मेल सिस्टम बंद करना पड़ा. इससे हजारों कर्मचारियों के ई-मेल दो सप्ताह से बंद पड़े हैं.

Advertisement
X
russian hackers
russian hackers

अमेरिकी रक्षा प्रतिष्ठान पेंटागन के ई-मेल पर साइबर हमला हुआ है. इस कारण उसे अपना जॉइंट स्टाफ ई-मेल सिस्टम बंद करना पड़ा. इससे हजारों कर्मचारियों के ई-मेल दो सप्ताह से बंद पड़े हैं.

Advertisement

हमले में रूस के संदिग्ध हैकरों का हाथ होने की आशंका है. अमेरिका के एनबीसी न्यूज के मुताबिक घटना 25 जुलाई के आसपास की है. करीब 4,000 सैन्य और असैन्य कर्मियों पर इसका असर हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि यह बता पाना अभी मुश्किल है कि हमले में रूस की सरकार का हाथ था या नहीं. उन्होंने बताया कि हमले के लिए हैकर्स ने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया.

पिछले साल रूसी हैकरों ने ही किया था हमला

पिछले साल रूसी हैकरों ने ही साइबर हमला कर व्हाइट हाउस के कंप्यूटर सिस्टम पर धावा बोल दिआ था. आरोप है कि हैकर राष्ट्रपति बराक ओबामा के उपलब्ध ई-मेल पढ़ने में सफल हो गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement