scorecardresearch
 

और निचले स्तर पर उतरीं मालदीव की मोदी विरोधी पूर्व मंत्री, अब अशोक चक्र पर ओछी हरकत

मोहम्मद मुइज्जू सरकार में उप मंत्री मरियम शिउना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद निलंबित चल रही हैं. बावजूद इसके वो भारत को लेकर विवादित चीजें करने से बाज नहीं आ रही हैं. अब उन्होंने भारतीय झंडे का कथित तौर पर अपमान किया है जिससे भारी हंगामा हो गया है.

Advertisement
X
मोहम्मद मुइज्जू की निलंबित मंत्री मरियम शिउना का एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया गया है (Photo- X/@shiuna_m)
मोहम्मद मुइज्जू की निलंबित मंत्री मरियम शिउना का एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया गया है (Photo- X/@shiuna_m)

मालदीव की मोहम्मद मुइज्जू सरकार के मंत्रियों का भारत विरोधी रुख कोई नई बात नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी के बाद निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने एक बार फिर भारत को लेकर विवादित हरकत की है. मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री (निलंबित) शिउना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था जिसमें कथित तौर पर वो भारतीय तिरंगे का अपमान करती दिखी थीं. इससे सोशल मीडिया पर भारतीयों ने भारी गुस्सा दिखाया जिसके बाद अब शिउना को माफी मांगनी पड़ी है.

Advertisement

शिउना ने जो पोस्ट किया था, उसमें मालदीव की विपक्षी पार्टी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) का कैंपेन पोस्टर दिख रहा था. पोस्टर में पार्टी के लोगो की जगह तिरंगे का अशोक चक्र लगा था. इसी महीने होने वाले संसदीय चुनाव से पहले अशोक चक्र लगे इस पोस्टर को शेयर कर शिउना ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. 

पोस्टर शेयर करते हुए शिउना ने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस को वोट देने का आह्वान किया.

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'MDP एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. मालदीव के लोग उनके साथ हारना नहीं चाहते.' शिउना के विवादित पोस्ट के बाद उनका एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया गया है.

पोस्टर देख भड़के भारतीय

पोस्टर पर भारत के सोशल मीडिया यूजर्स ने भारी आपत्ति जताई थी और राष्ट्रपति मुइज्जू से मांग की कि वो शिउना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इस देखते हुए शिउना को अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी और एक माफीनामा भी जारी करना पड़ा.

Advertisement

एक्स पर माफीनामा में मालदीव की निलंबित मंत्री ने कहा, 'मैं अपनी हालिया पोस्ट के कंटेट के कारण हुए किसी भी भ्रम या अपराध के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मुझे बताया गया है कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी को लेकर मैंने जो तस्वीर इस्तेमाल की है, वो भारतीय ध्वज से मिलती जुलती है. मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ और इसके कारण हुई किसी भी गलतफहमी के लिए मुझे खेद है.'

शिउना ने आगे लिखा कि मालदीव भारत का सम्मान करता है और उसके साथ अपने रिश्तों को गहराई से महत्व देता है.

पीएम मोदी पर टिप्पणी के लिए मंत्री पद से निलंबित हैं शिउना

यह दूसरी बार है जब शिउना ने भारत को लेकर कोई विवादित पोस्ट की हो. इससे पहले इसी साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरों पर शिउना समेत मालदीव के कुछ अधिकारियों ने आपत्तिजनक ट्वीट किया था.

पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की थी. पीएम मोदी की पोस्ट पर शिउना ने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने पोस्ट डिलीट की और बाद में मुइज्जू सरकार ने उन्हें पद से निलंबित कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement