scorecardresearch
 

अमेरिका: जिस अस्पताल में चल रहा है ट्रंप का इलाज, उसके बाहर संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिस अस्पताल में इलाज रहा है, उसके बाहर संदिग्ध पैकेट मिलने से अफरा तफरी मच गई है. वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के बाहर संदिग्ध पैकेट मिला है. बम डिस्पोजल स्कवॉड बैग की जांच में जुटा हुआ है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वाल्टर रीड अस्पताल में चल रहा इलाज (फोटो-AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वाल्टर रीड अस्पताल में चल रहा इलाज (फोटो-AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अस्पताल के बाहर मिला संदिग्ध बैग
  • डिस्पोजल स्क्वॉड बैग की जांच में जुटा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसके बाहर संदिग्ध पैकेट मिलने से अफरा तफरी मच गई है. वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के बाहर संदिग्ध पैकेट मिला है. बम डिस्पोजल स्क्वॉड बैग की जांच में जुटा हुआ है.

Advertisement

बहरहाल, ट्रंप का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की तबीयत में काफी सुधार है. वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर के डॉ. कॉनले ने बताया कि राष्ट्रपति को गुरुवार को हल्की खांसी थी. नाक जाम थी. उन्हें कुछ थकान थी. मगर अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. 

वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के कोरोना पॉजिटिव पाया पाया जाना वायरस को गंभीरता से लेने की एक चेतावनी है. बाइडेन ने लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. 

बाइडेन ने मिशिगन के ग्रैंड रैपिड्स में एक चुनावी रैली में कहा कि कोरोना से संक्रमित पाए गए अमेरिका की प्रथम महिला और राष्ट्रपति के स्वास्थ्य और सुरक्षा की कामना करता हूं. मेरी पत्नी जिल और मैं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द और पूरी तरह से ठीक हो जाएं. उन्होंने कहा कि यह राजनीति का मामला नहीं है. यह हम सभी के लिए चेतावनी है कि हमें इस वायरस को गंभीरता से लेना है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement