scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया: भारतीय दूतावास को भेजा संदिग्ध पैकेट, जांच में जुटी पुलिस

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार की सुबह एक संदिग्ध पैकेट भेजा गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने घेराबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी और पैकेट की जांच करने में जुट गई.

Advertisement
X
पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने की घेराबंदी (तस्वीर- रॉयटर्स)
पैकेट मिलने के बाद पुलिस ने की घेराबंदी (तस्वीर- रॉयटर्स)

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार की सुबह एक संदिग्ध पैकेट भेजा गया जिसके बाद दूतावास में हड़कंप मच गया. एहतियातन सभी को बाहर निकालकर पुलिस ने घेराबंदी की और एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. इसके बाद खबर मिली कि ऐसा ही पैकेट कैनबेरा और मेलबर्न स्थित अन्य दूतावासों में भी भेजे गए.

स्थानीय समाचार चैनल 7 के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सबसे पहले एक संदिग्ध पैकेट के मिलने की सूचना दी. इसके बाद लगभग एक दर्जन दूतावासों से भी रहस्यमय पैकेट मिलने की खबर मिली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दूतावासों में भारत के अलावा  यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ग्रीस, स्पेन, सेशेल्स, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया और मिस्र शामिल थे, जिन्हें ऐसा पैकेट मिला.

इसके बाद सभी जगह पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की. ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने कहा कि पैकेट की जांच की जा रही है. हालांकि, किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement