ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास को बुधवार की सुबह एक संदिग्ध पैकेट भेजा गया जिसके बाद दूतावास में हड़कंप मच गया. एहतियातन सभी को बाहर निकालकर पुलिस ने घेराबंदी की और एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. इसके बाद खबर मिली कि ऐसा ही पैकेट कैनबेरा और मेलबर्न स्थित अन्य दूतावासों में भी भेजे गए.
स्थानीय समाचार चैनल 7 के अनुसार, भारतीय वाणिज्य दूतावास ने सबसे पहले एक संदिग्ध पैकेट के मिलने की सूचना दी. इसके बाद लगभग एक दर्जन दूतावासों से भी रहस्यमय पैकेट मिलने की खबर मिली.
Federal Police say they have responded to reports of suspicious packages at embassies and consulates in Canberra & Melbourne. Police and emergency services continue to investigate the circumstances. #7News pic.twitter.com/NYXwLTEBK0
— 7 News Sydney (@7NewsSydney) January 9, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दूतावासों में भारत के अलावा यूनाइटेड किंगडम, न्यूजीलैंड, जापान, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, ग्रीस, स्पेन, सेशेल्स, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया और मिस्र शामिल थे, जिन्हें ऐसा पैकेट मिला.
इसके बाद सभी जगह पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की. ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने कहा कि पैकेट की जांच की जा रही है. हालांकि, किसी प्रकार के हताहत की खबर नहीं मिली है.