scorecardresearch
 

मोंटी पनेसर का हुआ तलाक, ससेक्स काउंटी क्लब से भी निकाले गए

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का अपनी फार्मासिस्ट पत्नी गुरशरण रतन से तलाक हो गया है. इकतीस वर्षीय स्पिनर को हाल में शराब पीकर गलत व्यवहार करने और सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
मोंटी पनेसर
मोंटी पनेसर

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर का अपनी फार्मासिस्ट पत्नी गुरशरण रतन से तलाक हो गया है. इकतीस वर्षीय स्पिनर को हाल में शराब पीकर गलत व्यवहार करने और सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

मोंटी को खराब फार्म के कारण एशेज श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया था जिसका संबंध अब उनके व्यक्तिगत जीवन में चल रही उथल पुथल से जोड़ा जा रहा है.

‘संडे मिरर’ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, ‘मोंटी अपनी शादी के टूटने से काफी दुखी थे और हाल में ही उनका तलाक हुआ है. उनका व्यक्तिगत परेशानियों का सीधा परिणाम उनके करियर पर पड़ा. ’ प्रवक्ता ने भी इस खिलाड़ी के तलाक की पुष्टि की.

ससेक्स ने पनेसर को बर्खास्त किया

उधर इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर को ससेक्स काउंटी क्लब ने दो हफ्ते पहले ब्रिटिश नाइटक्लब के बाहर उनके शराब पीकर किये गये गलत व्यवहार की आंतरिक जांच के बाद रिलीज कर दिया है. यह खबर 31 वर्षीय क्रिकेटर के लिये एक और झटका है क्योंकि उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में अनदेखी की गयी है.

Advertisement

पनेसर पर पुलिस ने पिछले हफ्ते शूश नाइटक्लब के सुरक्षाकर्मी पर पेशाब करने के लिये जुर्माना लगाया था. उन्हें क्लब में गलत व्यवहार करने के बाद बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने सुरक्षाकर्मी पर पेशाब कर दिया था.उनके काउंटी क्लब ससेक्स ने घोषणा की थी कि वे इस मामले की जांच करेंगे और अब पुष्टि कर दी कि बायें हाथ के स्पिनर ने उनके लिये अंतिम मैच खेल लिया है.

Advertisement
Advertisement