scorecardresearch
 

मसूद अजहर के मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन से जताई नाराजगी

रूस-भारत-चीन (RIC) की संयुक्त वार्ता के इतर मॉस्को में दोनों नेताओं ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, तमाम मुद्दों के साथ ही इस मुद्दो को भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रमुखता से रखा.

Advertisement
X

Advertisement

रूस के दौरे पर गईं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग ली के साथ पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर का मामला गंभीरता से उठाया है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की भारत की अर्जी का विरोध करने पर चीन की मंशा पर भी सवाल किए.

रूस-भारत-चीन (RIC) की संयुक्त वार्ता के इतर मॉस्को में दोनों नेताओं ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, तमाम मुद्दों के साथ ही इस मुद्दों को भी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रमुखता से रखा.

चीन ने इस्तेमाल किया वीटो
इस महीने की शुरुआत में चीन ने संयुक्त राष्ट्र की ओर से मसूद अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल किया था और कहा था कि वह इसके लिए बनाए गए सुरक्षा परिषद के मानकों पर फिट नहीं है. ऐसा पहली बार नहीं है जब चीन ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन पर प्रतिबंध को लेकर भारत का विरोध किया हो.

Advertisement

लखवी के मामले में भी अटकाया रोड़ा
संयुक्त राष्ट्र ने 2001 में जैश-ए-मोहम्मद को आतंकी संगठन घोषित करते हुए इस पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद मसूद अजहर पर प्रतिबंध की भारत की मांग की राह में तब भी चीन ने ही रोड़ा अटकाया था. यही नहीं, बीते साल जुलाई में भी चीन ने भारत की उस कोशिश को झटका दिया था जिसमें संयुक्त राष्ट्र से 2008 मुंबई हमलों के मास्टर माइंड जकीउर्रहमान लखवी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी. चीन ने भारत की इस मांग के खिलाफ भी वीटो का इस्तेमाल किया था.

Advertisement
Advertisement