scorecardresearch
 

स्वीडन के एजुकेशन सेंटर में बड़ा हमला, गोलीबारी में 10 लोगों की मौत

स्वीडन के सेंट्रल हिस्से में स्थित ओरेब्रो शहर के एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसमें पांच लोगों को गोली मार दी गई है. लोकल पुलिस ने बताया कि इस गोलीबारी में दस लोग मारे गए हैं. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सेंटर से दूर रहने की अपील की है.

Advertisement
X
स्वीडन में फायरिंग, 10 की मौत
स्वीडन में फायरिंग, 10 की मौत

स्वीडन के सेंट्रल ओरेब्रो शहर में स्थित एक एडल्ट एजुकेशन सेंटर में मंगलवार को हुई गोलीबारी की चौंकाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र में चिंता का माहौल बना दिया है. यह घटना मंगलवार दोपहर में लगभग 13:00 बजे के आसपास हुई. पुलिस के मुताबिक, इस गोलीबारी में 10 लोग मारे गए हैं. इससे पहले जानकारी आई थी कि गोलीबारी में पांच लोग घायल हुए थे.

Advertisement

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने इस गोलीबारी के बाद सेंटर की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सेंटर के आसपास न जाएं ताकि जांच और सुरक्षा कार्यों में बाधा न पहुंचे. गोलीबारी की इस घटना ने ओरेब्रो के लोगों के बीच चिंता पैदा की है, जो आमतौर पर शांत और सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है.

यह भी पढ़ें: अमृतसर में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, सोशल मीडिया पर जेंटा खरड़ ने ली जिम्मेदारी

हत्या की कोशिश, गंभीर अपराध की जांच जारी!

ओरेब्रो शहर की पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "पांच लोगों को गोली लगने की पुष्टि हुई है." उन्होंने कहा कि मामले की जांच फिलहाल "हत्या की कोशिश, गंभीर हथियार अपराध" के तौर पर की जा रही है. हमले की वजह और पीड़ितों की हालत के बारे में अभी और जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि, एंबुलेंस, रेस्क्यू सर्विसेज और पुलिस फिलहाल मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

स्वीडन के जस्टिस मिनिस्टर गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश मीडिया से बताया, "ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं. पुलिस घटनास्थल पर है और कार्रवाई जोरों पर है. सरकार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ निकट संपर्क में है और हालात पर बारीकी से नजर रख रही है."

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: कुर्रम संघर्ष विराम समझौते की निगरानी कर रहे अधिकारी पर फायरिंग

राजधानी स्टॉकहोम से 200 किलोमीटर दूरी पर फायरिंग!

ओरेब्रो शहर राजधानी स्टॉकहोम से लगभग 200 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है और यह घटना तब हुई जब अधिकांश छात्र सेंटर में मौजूद थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और इस हमले के पीछे के संभावित कारणों की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement