यूरोपीय देश स्वीडन अपने नागरिकता नियमों को कड़ा करने की सोच रहा है. स्वीडिश सरकार ने कहा है कि वो अपने नागरिकता नियमों को सख्त करना चाहती है. सरकार ने एक जांच समिति भी बनाई थी जिसके नतीजे आ गए हैं. नतीजों में कहा गया है कि नागरिकता के लिए देश में बिताए जाने वाले समय की जरूरी अवधि भी बढ़ाई जाए.
स्वीडन की सरकार ने 2023 में नागरिकता नियमों में बदलाव के लिए जांच समिति का गठन किया था. अब इसके नतीजों में कहा गया है कि स्वीडिश नागरिक बनने के लिए किसी विदेशी को स्वीडन में वर्तमान के पांच साल के बजाए 8 साल रहना होगा, स्वीडन के समाज और मूल्यों पर आधारित एक परीक्षा पास करनी होगी और एक भाषा परीक्षा देनी होगी जिससे सरकार को पता चल सके कि कोई विदेशी स्वीडिश नागरिक बनने के योग्य है या नहीं.
स्वीडन के प्रवासन मंत्री जोहान फोर्सेल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, 'नागरिकता अर्जित की जानी चाहिए, बिना शर्त नहीं दी जानी चाहिए.'
फोर्सेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विदेशियों को स्वीडिश नागरिकता मिलने से अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोगों को एक सामान्य स्वीडिश पहचान के तहत एक साथ लाने में मदद मिलती है.
उन्होंने कहा, 'नागरिकता में बदलाव ऐसे समय में खास तौर से महत्वपूर्ण है जब स्वीडन ने हाल के सालों में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भागकर आए लाखों लोगों का स्वागत किया है.'
स्वीडन की वर्तमान सरकार प्रवासन नियमों को लेकर है सख्त
स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टर्सन की केंद्र-दक्षिणपंथी सरकार अल्पसंख्यक है और वो प्रवासन विरोधी स्वीडन डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं. क्रिस्टर्सन ने 2022 में सत्ता में आने के बाद से नागरिकता को लेकर कठोर नियम लागू किए हैं.
नागरिकता को लेकर जांच समिति का नेतृत्व करने वाले किरसी लाकसो उटविक ने कहा कि नियमों के बदलने से किसी ऐसे विदेशी के लिए स्वीडन की नागरिकता हासिल करना कठिन होगा जिसने कोई गलत काम किया हो, कोई अपराध किया है या जिस पर कर्ज हो.
नागरिकता नियमों में बदलाव का विरोध कर रहे मानवाधिकार संगठन
मानवाधिकार संगठन सिविल राइट्स डिफेंडर्स ने जांच समिति के प्रस्तावों की आलोचना की है. संगठन के कानूनी निदेशक जॉन स्टॉफर ने समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा, 'जांच समिति के नतीजों से पता चलता है कि नागरिकता के लिए कठोर जरूरतें देश के एकीकरण को बढ़ावा नहीं देती बल्कि उन लोगों को देश से बाहर करने का काम करेंगी जो लंबे समय से देश में रह रहे हैं और नागरिकता के मूल अधिकार से वंचित हैं.'
जांच समिति के नतीजे आने के बाद स्वीडन की सरकार अब विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करेगी. लेकिन इससे पहले नतीजों की समीक्षा के लिए उसे अधिकारियों और संबंधित पक्षों के पास भेजा जाएगा. जांच में सिफारिश की गई है कि नया कानून 1 जून 2026 से लागू हो.
स्वीडन एक समय खुद को युद्ध से भागकर आए पीड़ित लोगों का आश्रय स्थल मानता थे लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां आए प्रवासियों को नागरिकता के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. स्वीडन की सरकार ने नए और कठोर नागरिकता नियम लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा रहे हैं.
स्वीडिश नागरिकता हासिल करने के नियम-
-आप स्वीडन में लगातार पांच सालों से रह रहे हों. लेकिन जिन लोगों ने किसी स्वीडिश नागरिक से शादी कर ली हो, अगर वो पांच के बजाए लगातार तीन सालों से स्वीडन में रह रहे हों, तब भी उन्हें स्वीडिश नागरिकता मिल सकती है.
-आपके पास स्वीडन का स्थायी निवास परमिट होना चाहिए जो आपको स्वीडन में निवास का अधिकार देता है.
-स्वीडन में रहने के दौरान आप किसी तरह के गलत काम या अपराध में शामिल न हों यानी आपका कोई आपराधिक रिकॉर्ड न हो.
-आपके पास वित्तीय स्थिरता का सबूत होना चाहिए यानी आप कोई नौकरी कर रहे हों या फिर आपके आय का कोई वैध स्रोत हो.
-स्वीडन की नागरिकता पाने के लिए आपको वहां की स्वीडिश भाषा आनी जरूरी है जिससे यह तय होता है कि आप स्वीडन की समाज में घुलने-मिलने में सक्षम हैं.
स्वीडन की नागरिकता के लिए भारतीयों को किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत?
-आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जो दिखाए कि आप लंबे समय से स्वीडन में रह रहे हैं.
-आपके पास स्वीडन में रहने का स्थायी निवास परमिट होना चाहिए.
-आपके पास राष्ट्रीय पहचान पत्र या फिर अगर आपने किसी स्वीडिश नागरिक से शादी की है तो मैरिज सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-आपके पास आपकी नौकरी और आय का सबूत होना चाहिए जैसे पे स्लिप या फिर टैक्स रिटर्न.
-नागरिकता पाने के लिए आपके पास एक सर्टिफिकेट होना चाहिए जो बताए कि आप स्वीडिश भाषा में निपुण हैं.
-स्वीडन की नागरिकता पाने के लिए आपके पास भारतीय पुलिस से मिला हुआ पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट होना चाहिए जो बताए कि आपका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
-नागरिकता पाने के लिए आपके पास स्वीडन में रेसिडेंस का सबूत होना चाहिए जैसे रेंट का एग्रीमेंट या प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स.
स्वीडन की नागरिकता अप्लाई करने के बाद प्रक्रिया पूरी होने में 8-14 महीनों का वक्त लग सकता है.
स्वीडिश नागरिकता मिलने के फायदे क्या-क्या हैं?
-यूरोपीय देश स्वीडन हमेशा से भारतीयों को आकर्षित करता रहा है. देश उच्च गुणवत्ता वाले जीवनशैली के लिए जाना जाता है जहां बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण सुविधाएं हैं.
-अगर कोई स्वीडन का नागरिक बन जाता है तो वो यूरोपीय संघ के किसी भी देश में बिना वीजा के घूम सकता है.
-स्वीडन में अच्छी सैलरी वाले रोजगार की भरमार है और अपने काम में कुशल लोग यहां काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बिजनेस करने के लिए भी यह देश बेहतर माना जाता है.
-अगर आप स्वीडन के नागरिक बन जाते हैं तो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं जिसमें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं, बेरोजगारी भत्ता और पेंशन शामिल है.
-स्वीडन की संस्कृति काफी धनी है और वहां का समाज रहने के लिए बेहद अच्छा है जहां आप आर्थिक और सामाजिक स्थिरता पा सकते हैं.