14 साल पहले पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर विवादों में आए स्वीडन के कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. वे 75 साल के थे. स्वीडन की पुलिस के अनुसार रविवार को स्वीडन के मार्करद शहर में उनकी कार हादसे की शिकार हो गई.
कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस ने वर्ष 2007 में अपना विवादित कार्टून बनाया था. इस कार्टून में पैगंबर मोहम्मद को दिखाया गया था. इस कार्टून का दुनिया भर में विरोध हुआ था और उन्हें धमकियां मिली थी.
पुलिस सुरक्षा में थे कार्टूनिस्ट विल्कस
इसके बाद कार्टूनिस्ट लार्स विल्कस पुलिस सुरक्षा में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार लार्स विल्कस पुलिस की एक गाड़ी में सफर कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में 2 पुलिसवालों की भी मौत हुई है.
स्वीडन की पुलिस ने एक बयान में कहा कि ये बेहद ही दुखद घटना है, ये हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि हम इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वो सब कुछ करें जो किया जा सकता है.
साजिश के एंगल पर पुलिस ने ये कहा
पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो किसी ओर इशारा करता हो. बता दें कि इस्लामिक जगत में पैगंबर मोहम्मद से जुड़ी किसी तरह की चित्रकारी की अनुमति नहीं है.
इस कार्टून के सामने आने के बाद वह लगातार पुलिस सुरक्षा में थे. स्वीडन की पुलिस घटना की विस्तार से जांच कर रही है.