scorecardresearch
 

स्विटजरलैंड में बुर्का पर प्रतिबंध की योजना नामंजूर

सार्वजनिक स्‍थल पर चेहरा ढकने वाले लिबास, जैसे मुस्लिम औरतों द्वारा पहने जाने वाले बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की योजना को स्विट्जरलैंड के संसद सदस्‍यों ने नामंजूर कर दिया है.

Advertisement
X

सार्वजनिक स्‍थल पर चेहरा ढकने वाले लिबास, जैसे मुस्लिम औरतों द्वारा पहने जाने वाले बुर्का पर प्रतिबंध लगाने की योजना को स्विट्जरलैंड के संसद सदस्‍यों ने नामंजूर कर दिया है.

Advertisement

पक्ष में 87 मत जबकि विरोध में 93
खबर के अनुसार बर्न में शुक्रवार को संसद में इस प्रस्ताव पर मतदान हुआ. उत्तरी राज्य अरगाओ की ओर से पेश इस प्रस्ताव के पक्ष में 87 मत पड़े जबकि उसके विरोध में 93.

राष्ट्रवादी संसद सदस्यों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए यह प्रतिबंध आवश्यक है. लेकिन विपक्ष का कहना है कि यह प्रस्ताव अतिश्योक्ति है क्योंकि स्विट्जरलैंड में बहुत कम महिलाएं बुर्का पहनती हैं.

Advertisement
Advertisement