ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी के कई स्कूलों को खाली करा ताला लगा दिया गया है. बताया जाता है कि बम की धमकी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई और पुलिस ने आठ ऑपरेशन चलाए. इस बीच, सोमवार को चार दिन बाद दोबारा धमकी भरा फोन आया. इससे पहले शुक्रवार को बम की धमकी दी गई थी .
इन स्कूलों में लगा ताला
बम की धमकी के बाद जिन स्कूलों में ताला लगाया गया है उनमें हंटर्स हिल, सिडनी’ज गर्ल्स हाई स्कूल, रैंडविक गर्ल्स, मॉस्मैन, रिवर साइड गर्ल्स हाई स्कूल, एग्रीकल्चरल हाई स्कूल, शेल्टेनहैम गर्ल्स हाई स्कूल और कैरिंगबाह हाई स्कूल शामिल हैं.
पुलिस ऑपरेशन जारी
पुलिस ने एक ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने कहा है कि एहतियातन सिडनी में कुछ स्कूलों में पुलिस ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जांच जारी है और शिक्षा विभाग के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश भी की जा रही है.
Police operation at schools across #Sydney continues. pic.twitter.com/0baP7saaZ2
— NSW Police (@nswpolice) February 1, 2016
कुछ इलाके भी बंद
ट्रांसपोर्ट नेटवर्क के मुताबिक पुलिस ऑपरेशन के कारण साउथ डाउलिंग स्ट्रीट पर दोनों ओर से सिडनी की क्लीवलैंड स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है. लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है और उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया है.
पुलिस ने कहा- स्थिति काबू में
पुलिस की एक प्रवक्ता ने कहा कि अब तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसे गंभीर कहा जा सके. हालात काबू में हैं. खतरे का स्तर बहुत ही कम है और इसके आतंकवाद से जुड़े होने के बारे में अब तक कोई संकेत नहीं मिला है.
अब धमकी देने वाले की तलाश
पुलिस को अब धमकी देने वाले की तलाश है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी धमकी देना गंभीर अपराध है. शुक्रवार सुबह धमकियां मिलने के बाद न्यू साउथ वेल्स के सात स्कूलों में ताला लगा दिया गया था. बाद में स्कूलों की जांच के बाद पुलिस ने धमकियों को अफवाह करार दिया.