ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी में बड़ा बंधक संकट अब खत्म हो गया है. पुलिस ने 17 घंटे बाद ऑपरेशन तेज करते हुए कैफे में फंसे 2 भारतीयों समेत 17 बंधकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. न्यू साउथ वेल्स(एनएसडबल्यू) पुलिस ने ऑपरेशन खत्म होने और बंधकों को बाहर निकालने की पुष्टि की है. ऑपरेशन के दौरान बंधक बनाने वाले आतंकी हारुन मोनीस समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'इस दुख की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं.'
सिडनी पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे कोई आतंकी संगठन नहीं था. यह एक शख्स की ही करतूत थी. 17 बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. ऑपरेशन के दौरान 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.Our thoughts & prayers are with the people of Sydney & Australia. We stand shoulder to shoulder with them during these testing times.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2014
The hostage crisis in Sydney is over. Vishwakant Ankit ready is safe. He is undergoing some medical check ups and will be back home soon.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) December 15, 2014
कैफे में लोगों की आड़ में खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था आतंकी हारुन मोनीसThe incident in Sydney is disturbing. Such acts are inhuman & deeply unfortunate. I pray for everyone's safety.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 15, 2014