सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के हमले में पिछले साल सितंबर से लेकर अब तक कम से कम 162 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है.
एक सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी. निगरानी संस्था द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन हवाई हमलों में नागरिकों और सैनिकों सहित पिछले वर्ष 23 सितंबर के बाद से अब तक सीरिया में कुल 2,896 लोगों की मौत हो चुकी है.
आईएस के लड़ाके भी बने हमलों का निशाना
मरने वाले आम नागरिकों में 52 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं. इनकी मौत सीरिया के उत्तरी इलाकों डेर अल जोर, अल-रक्का, अलेप्पो और इदलिब में आईएस के कब्जे वाले तेल संयंत्रों पर किए गए हवाई हमलों में अधिकांश मौतें हुई हैं. इस बीच आईएस को तकरीबन 2,628 लड़ाके भी मारे गए, जिनमें अधिकांशत: बाहरी देशों के थे.
इसके अलावा सीरिया में अल-कायदा की शाखा अल-नुसरा मोर्चा के कम से कम 105 सदस्यों की अंतर्राष्ट्रीय सेना के हमले में मौत हो गई. संयुक्त सेना के हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए, जिनमें अधिकांश आईएस के लड़ाके हैं.
- इनपुट IANS