scorecardresearch
 

सीरिया: आईएस के खिलाफ बमबारी में 162 नागरिकों की मौत

सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के हमले में पिछले साल सितंबर से लेकर अब तक कम से कम 162 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय सेना के हमले में पिछले साल सितंबर से लेकर अब तक कम से कम 162 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

एक सीरियाई मानवाधिकार निगरानी संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी. निगरानी संस्था द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक इन हवाई हमलों में नागरिकों और सैनिकों सहित पिछले वर्ष 23 सितंबर के बाद से अब तक सीरिया में कुल 2,896 लोगों की मौत हो चुकी है.

आईएस के लड़ाके भी बने हमलों का निशाना
मरने वाले आम नागरिकों में 52 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं. इनकी मौत सीरिया के उत्तरी इलाकों डेर अल जोर, अल-रक्का, अलेप्पो और इदलिब में आईएस के कब्जे वाले तेल संयंत्रों पर किए गए हवाई हमलों में अधिकांश मौतें हुई हैं. इस बीच आईएस को तकरीबन 2,628 लड़ाके भी मारे गए, जिनमें अधिकांशत: बाहरी देशों के थे.

इसके अलावा सीरिया में अल-कायदा की शाखा अल-नुसरा मोर्चा के कम से कम 105 सदस्यों की अंतर्राष्ट्रीय सेना के हमले में मौत हो गई. संयुक्त सेना के हवाई हमलों में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए, जिनमें अधिकांश आईएस के लड़ाके हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement