scorecardresearch
 

फ्रांस ने सीरिया में आतंकवादी गिरोह के तेल ठिकानों पर किए हवाई हमले

फ्रांस ने सारिया में नए साल में पहली बार आईएस के खिलाफ हवाई हमले किए. ये हमले 'ऑपरेशन चमाल' के तहत किए गए.

Advertisement
X
फ्रांस ने सीरिया में तेल ठिकानों पर हवाई हमले किए
फ्रांस ने सीरिया में तेल ठिकानों पर हवाई हमले किए

Advertisement

फ्रांस ने सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ राक्का शहर के पास तेल प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले किए. 'ली फिगारो' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस के रक्षा मंत्री जीन वेस ली ड्रियान ने बताया कि हमें राक्का के पास कई तेल ठिकानों पर पिछली रात से चल रहे अभियानों के बारे में प्रतिक्रिया मिल रही थी और हमने इसे जारी रखने का निर्णय लिया.

फ्रांस के मंत्री ने जॉर्डन में सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान यह बात कही. यहां से दो मिराज 2000 जेट विमानों से हवाई हमले किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस ने नए साल में पहली बार आईएस के खिलाफ हमले किए. ये हमले 'ऑपरेशन चमाल' के तहत किए गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, इराक के सिन्जर क्षेत्र में भ्‍ाी दो अन्य मिराज 2000 जेट विमानों ने पांच घंटे का अभियान चलाया, लेकिन कोई हवाई हमले नहीं किए.

Advertisement
Advertisement