सीरिया ने आरोप लगाया है कि इजराइल ने मंगलवार की सुबह उसके सीमा क्षेत्र में हवाई हमले किए और सतह से सतह तक मार करने वाली मिसाइल दागे हैं. सीरियाई सेना ने भी इसका जवाब दिया और उसके एक विमान पर हमला किया.
सीरिया की सेना ने सरकारी टीवी चैनल पर कहा कि स्थानीय समय के अनुसार इजराइली जेट ने लेबनानी एयरस्पेस के पास से सुबह 2.40 पर दमाकस के पास अल-क्वताईफा के पास पहला मिसाइल दागा. इसके बाद इजराइल ने अगला मिसाइल 3:04 बजे और 4:14 बजे दागा. इस हमले में सीरियाई वायु सेना का एक जहाज को नुकसान पहुंचा है, बाकि सीरियाई सैन्य इलाके में गिरे.
सीरियाई सेना के मुताबिक, इजराइल ने अपने कब्जे वाले गोलान हाइट्स के पास से जमीन से जमीन पर मार करने वाले रॉकेट छोड़े थे, लेकिन रक्षा विभाग ने इन मिसाइलों को मार गिराया. ऐसा कहा जा रहा है कि इजराइली जेट ने अपनी सीमा पर बने अंतिम बैराज से 4 रॉकेट दागे और इसके सीरियाई वायु सेना ने एक को नष्ट कर दिया. लेकिन शेष अन्य रॉकेट ने नुकसान पहुंचाया.
हालांकि इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने सीरिया के इस दावे से इनकार किया है. हालांकि इजराइली एयर फोर्स के प्रमुख ने पिछले अगस्त में खुलासा किया था कि उसके सैन्य दस्ते ने सीरिया में करीब 100 बार हमला किया था. इजराइल की रणनीति यही है कि वह ऐसे किसी भी ऑपरेशन को न ही स्वीकार करता है और न ही खंडन.
इजराइल की कोशिश यही है कि वह सीरियाई सीमा के पास एक ऐसा बेस बनाया जाए जिससे ईरान पर अपना प्रभाव बनाया जा सके या फिर लेबनान के हेजबुल्लाह ग्रुप को उच्च गुणवत्ता वाले हथियार दिए जा सकें. इजराइली सेना ने वर्ष 2011 में सीरिया में संघर्ष शुरू होने के बाद से अब तक सीरियाई सेना और उसके सहयोगी हिज्बुल्लाह पर कई हमले किए.
सीरियाई सेना ने अपने बयान में यह भी दोहराया कि वह इन हमलों का बदला लेगा, साथ ही यह भी दोहराया कि इजराइल सीरिया में उसके विद्रोही ग्रुपों को बढ़ावा दे रहा है.