सीरिया पर सैन्य हमला शुरू करने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना ने अमेरिकी कांग्रेस में पहली बाधा पार कर ली. सीनेट की एक महत्वपूर्ण समिति ने ओबामा को असद शासन के खिलाफ सीमित बल के इस्तेमाल का अधिकार देने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
सीनेट की विदेश संबंध समिति ने इसे लेकर अधिकार देने से संबंधित प्रस्ताव को 7 के मुकाबले 10 मतों से मंजूरी दे दी. ओबामा ने 31 अगस्त को इससे जुड़ा अनुरोध किया था.
प्रस्ताव अब पूर्ण सीनेट के पास चला गया जो संभावित रूप से अगले हफ्ते की शुरुआत में इस पर बहस और मतदान करेगी.
कांग्रेस के दूसरे सदन, प्रतिनिधि सभा, में भी इसी तरह की एक प्रक्रिया शुरू हुई. प्रतिनिधि सभा की अंतरराष्ट्रीय मामलों की गृह समिति ने सीरिया मुद्दे पर सुनवाई की.