scorecardresearch
 

सीरिया पर दागी गई दो मिसाइलें, अमेरिका बोला सीरिया पर नहीं गिरीं

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हमले की आशंका के बीच सीरिया पर मंगलवार सुबह दो मिसाइलें दागी गईं. ये मिसाइलें भूमध्य सागर की ओर से दागी गईं. ये किस तरह की मिसाइलें हैं और किसने दागीं, इस बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

Advertisement
X
सीरिया पर रासायनिक हमले का आरोप है
सीरिया पर रासायनिक हमले का आरोप है

अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के हमले की आशंका के बीच सीरिया पर मंगलवार सुबह दो मिसाइलें दागी गईं. ये मिसाइलें भूमध्य सागर की ओर से दागी गईं. ये किस तरह की मिसाइलें हैं और किसने दागीं, इस बारे में कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.

Advertisement

सीरियाई मीडिया और रूसी समाचार एजेंसी आरआईए भी मिसाइल दागने की खबर दिखा रहे हैं. रूस के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को घटना की जानकारी दी है. लेकिन अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि मिसाइलें सीरिया पर नहीं गिरी. गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका ने मिसाइलें दागे जाने की बात को खारिज नहीं किया. नाटो ने भी सीरिया पर मिसाइल गिरने से इनकार किया है.

हेडलाइंस टुडे से बातचीत में अल अरबिया के ब्यूरो चीफ ने न तो घटना की पुष्टि की और न ही घटना से इनकार किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी तरह की प्रोपेगेंडा का हिस्सा भी हो सकता है.

मिसाइलें दागे जाने की खबर के बाद भारतीय बाजार धड़ाम हो गए. सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 अंक की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement