scorecardresearch
 

सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला, 42 की मौत, 100 से अधिक घायल

उत्तरी सीरिया में हुए एक हवाई हमले में करीब 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सौ से अधिक लोग जख्‍मी हुए हैं. सीरियन ऑब्‍जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक यह हमला अलेप्‍पो में एक मस्जिद पर किया गया था. उनके मुताबिक हमला उस वक्‍त हुआ जब मस्जिद में लोग शाम की नमाज अदा कर रहे थे.

Advertisement
X
सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला
सीरिया में मस्जिद पर हवाई हमला

Advertisement

उत्तरी सीरिया में हुए एक हवाई हमले में करीब 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सौ से अधिक लोग जख्‍मी हुए हैं. सीरियन ऑब्‍जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक यह हमला अलेप्‍पो में एक मस्जिद पर किया गया था. उनके मुताबिक हमला उस वक्‍त हुआ जब मस्जिद में लोग शाम की नमाज अदा कर रहे थे.

अलेप्‍पो के करीब हुआ हमला
ऑब्‍जरवेटरी के प्रमुख रमी अब्‍देल रहमान ने बताया कि ये हमला अल जिनेह गांव के एक मस्जिद पर हुआ था. अभी तक इस मलबे से सभी लोगों को निकाला नहीं जा सका है. रेस्‍क्‍यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को निकालने का काम जारी है. जिस जगह यह हमला हुआ है वह अलेप्‍पो के पश्चिम में करीब 30 किमी दूर है. इस गांव पर सरकार के विद्रोही गुटों के साथ-साथ आईएस का भी कब्‍जा है. लेकिन फिलहाल यहां से कोई जिहादी गतिविधियां नहीं चल रही थीं.

Advertisement

अभी तक नहीं पता चला हमलावरों का पता
गौरतलब है कि छह वर्षों से जारी इस लड़ाई में अब तक करीब 3 लाख 20 हजार लोग मारे जा चुके हैं. ऑब्‍जरवेटरी का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया है. उनके मुताबिक अलेप्‍पो के आसमान में कई बमवर्षक लड़ाकू विमान उड़ते हैं. इनमें रूसी और अमेरिकी विमानों के साथ सीरिया के लड़ाकू विमान भी शामिल हैं. यह तीनों ही यहां और अन्‍य जगहों पर लगातार बमबारी करते रहते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement