सीरिया के पल्माइरा शहर पर बड़े हमले की जानकारी सामने आ रही है. इस अटैक में 36 लोगों की मौत हो गई है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सीरियाई विद्रोहियों ने 2 कार बम विस्फोट करने के बाद अलेप्पो शहर में घुसपैठ की है. सीरिया के सरकारी मीडिया ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया के विद्रोहियों ने 2 कार में बम ब्लास्ट करने के बाद सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो में घुसपैठ की है, शुक्रवार को सरकारी बलों के साथ उनकी झड़प हुई. विद्रोही कई दिनों से अलेप्पो शहर की ओर बढ़ रहे हैं और उन्होंने रास्ते में कई शहरों और गांवों पर कब्ज़ा कर लिया है.
सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि विद्रोहियों ने शुक्रवार को शहर के पश्चिमी छोर पर 2 कार बम विस्फोट किए. वहीं एक विद्रोही कमांडर ने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्डेड संदेश जारी किया, जिसमें शहर के निवासियों से आगे बढ़ रहे बलों के साथ सहयोग करने का आह्वान किया गया.
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों सीरियाई विद्रोही देश के उत्तर-पश्चिम में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों पर आगे बढ़ते हुए सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो के बाहरी इलाकों तक पहुंच गए हैं और रास्ते में कई कस्बों और गांवों पर कब्जा कर रहे हैं.