संयुक्त राष्ट्र मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने सीरिया में सभी संबंधित पक्षों से हिंसा को तत्काल रोकने की अपील की है. यह अपील नागरिकों, नागरिक बुनियादी ढांचे और मानवीय अभियानों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का पालन करने के नजरिए से की गई है.
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर एडम अब्देलमुला और सीरिया संकट के लिए क्षेत्रीय मामलों के जानकार रमनाथन बालाकृष्णन ने एक संयुक्त बयान में इस अपील को जारी की.
यह भी पढ़ें: दो दिन में 1000 लोगों की मौत, 450 नागरिकों को तो करीब से गोली मारी... आखिर सीरिया में क्यों हो रहा 'खूनी खेल'
टार्टस और लताकिया प्रांत में हुई हिंसा
बयान के मुताबिक, हाल ही में पश्चिमी सीरिया के क्षेत्र, विशेष रूप से टार्टस और लताकिया प्रांत में हिंसा देखी गई है. इसके चलते मानवीय अभियानों पर बुरा प्रभाव पड़ा है और सीरियाई तटीय क्षेत्रों में मदद भेजने पर भी रोक लगा दी गई है.
16 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई
6 मार्च को, बशर अल-असद सरकार के बचे हुए एलिमेंट्स ने शासन सैनिकों पर हमलों के जवाब में नए प्रशासन से जुड़े सहयोगी पैरामिलिट्री समूहों ने विरोध में हमले किए. इन हमलों में 16 सुरक्षा कर्मियों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: सीरिया में हिंसा भड़की, सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में 200 से ज्यादा मौतें
745 नागरिक भी मारे गए
यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया के तटीय क्षेत्र में चल रहे संघर्षों के कारण मृतकों की संख्या 1,000 से अधिक हो चुकी है, जिसमें 745 नागरिक शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र की अपील में इस खतरनाक हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है. एजेंसी ने सभी पक्षों से शांति बनाने की अपील की है.