सीरिया में विद्रोहियों एवं सरकारी सुरक्षा बलों के बीच झड़प के दौरान सीरिया के एक प्रसिद्ध कॉमेडियन की मौत हो गई. एक सरकारी समाचार एजेंसी सना के अनुसार दक्षिणी दमिश्क में यारमौक फलस्तीनी शरणार्थी शिविर परिसर में एक कार पर विद्रोही लड़ाकों का मोर्टार गिरने से कार में बैठे यासीन बाकुश की मौत हो गई.
वहीं, शासन विरोधी मानवाधिकार संगठन, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि बाकौश की कार पर सरकारी बलों का रॉकेट चालित ग्रेनेड गिरने से उनकी मौत हुई.