scorecardresearch
 

राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ सीरिया के जेहादियों ने रूसी भाषा की वेबसाइट शुरू की

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ सीरिया के जेहादियों ने मोर्चा खोल दिया है. बशर को सत्ता से बेदखल करने के लिए संघर्षरत विद्रोहियों की गतिविधियों को प्रचारित करने के लिए रूसी भाषा में एक नई वेबसाइट शुरू की गई है.

Advertisement
X

सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ सीरिया के जेहादियों ने मोर्चा खोल दिया है. बशर को सत्ता से बेदखल करने के लिए संघर्षरत विद्रोहियों की गतिविधियों को प्रचारित करने के लिए रूसी भाषा में एक नई वेबसाइट शुरू की गई है.

Advertisement

आशंका जताई जा रही है कि इसमें रूस के कट्टरपंथी इस्लामिक भी संलिप्त हो सकते हैं. एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह वेबसाइट फिसीरिया डॉट कॉम नाम से बनाई गई है. इस पर पहली पोस्ट 25 मार्च को डाली गई थी और दो अप्रैल तक इसमें चार वीडियो पोस्ट डाले गए.

ये पोस्ट जैश अल-मुहाजिरीन वा अंसार नामक गिरोह की ओर से डाले गए हैं, जो मार्च में कई विद्रोही गुटों को मिलाकर बना है. वीडियो में जैश के प्रवक्ता ने कहा है कि यह गुट सीरिया में शरिया कानून लाने, इससे जुड़े नए लोगों की वफादारी, सीरियाई शहर अलेप्पो में सैन्य ठिकाने के लिए संघर्ष पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तथा सीरियाई शहरों पर बमबारी की रिपोर्ट के लिए काम कर रहा है. जैश ने वेबसाइट पर दावा किया है कि उसके साथ 1,000 लड़ाके हैं और इनमें विदेशी भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement